Entertainment

Karan Johar-ayan Mukerji:करण जौहर और अयान मुखर्जी के बीच मतभेद? लेटेस्ट रिपोर्ट्स से मिले ऐसे संकेत – All Is Well Between Karan Johar And Ayan Mukerji Amid Rumours Of Rift Over Brahmastra 2 And 3

All Is Well Between Karan Johar and Ayan Mukerji Amid rumours of Rift Over Brahmastra 2 and 3

अयान मुखर्जी, करण जौहर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

पिछले साल सिनेमाघरों में ताबड़तोड़ कमाई करने वाली फिल्मों में से एक ‘ब्रह्मास्त्र’ एक बार फिर चर्चाओं में है। इस बार फिल्म की चर्चा इसके आने वाले पार्ट्स को लेकर हो रही है। पिछले दिनों अयान मुखर्जी ने ‘ब्रह्मास्त्र’ के दूसरे और तीसरे पार्ट के बारे में एलान किया था कि वह दोनों को एक साथ शूट करेंगे। लेकिन उसके बाद से ही कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि करण जौहर और अयान मुखर्जी के बीच मतभेद हो गए हैं, इसलिए निर्देशक ने ‘ब्रह्मास्त्र’ 2 और 3 को किसी और बैनर के तले बनाने का फैसला किया है। लेकिन लेटेस्ट रिपोर्ट्स में इन खबरों को झूठा करार दिया गया है।

वही रिश्ता रखते हैं अयान और करण

एक नई रिपोर्ट के अनुसार, अयान और करण के बीच सब ठीक है। रिपोर्ट में एक करीबी सूत्र द्वारा दावा किया गया है कि, ‘यह सच नहीं है। यह सिर्फ और सिर्फ गोसिप है, जो दोनों के बीच दरार पैदा करने की कोशिश कर रहा है। दोनों में वही रिश्ता है, जो अब तक था।’ अयान ने करण को एक बड़ी हिट दी है। वहीं दूसरी तरफ अयान के लिए निर्देशक ने एक सपोर्टिव सिस्टम की तरह काम किया है। चाहे फिर वह ‘वेक अप! सिड’ के साथ उन्हें लॉन्च करना हो या फिर कुछ और।’

Neetu Kapoor: ‘कल हो ना हो’ में ‘प्रीति’ की मां के लिए जया बच्चन नहीं नीतू थीं पहली पसंद, एक्ट्रेस का खुलासा

दूसरे निर्माताओं से संपर्क कर सकते हैं अयान

पुरानी रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया था कि ‘ब्रह्मास्त्र’ के आईपी अधिकार अयान के पास हैं और इसीलिए वह दूसरे निर्माताओं से संपर्क कर सकते हैं। हालांकि, अफवाहों को लेकर दोनों तरफ से कोई आधिकारिक बयान अभी तक सामने नहीं आया है।

ब्लॉकबस्टर रही थी ‘ब्रह्मास्त्र’

पिछले साल रिलीज हुई ‘ब्रह्मास्त्र’ को बनाने में अयान मुखर्जी को पूरे 10 साल लंबा समय लगा है। इस फिल्म का निर्माण उन्होंने साल 2013 में फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ रिलीज होने के तुरंत बाद कर दी थी। ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट 1: शिवा’ में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, नागार्जुन, डिंपल कपाड़िया सहित और भी बहुत कलाकार थे। यह फिल्म पिछले साल की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक रही थी।

Swara Bhasker: फहाद संग अंतरधार्मिक शादी पर स्वरा भास्कर की दो टूक, कहा- प्यार करते हैं तो डर से लड़ें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button