Karan Johar:’लगा लो इल्जाम, हम झुकने वालों में नहीं’ करण जौहर ने नोट लिख किस पर साधा निशाना? – Karan Johar Slams Kangana Ranaut Says He Is Not Gonna Give Up Will Stand Firm In Latest Social Media Post
करण जौहर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक फिल्में देने वाले निर्माता-निर्देशक करण जौहर को इंडस्ट्री में नेपिज्टम का किंग बुलाया जाता है। इसके चलते उन्हें कई बार घेरा जा चुका है। कंगना रणौत तो मानो जैसे उन्हें हर बात पर घेरने के लिए बैठी रहती हैं। लेकिन, अक्सर करण जौहर पर निशाना साधने वाली क्वीन के आरोपों का जवाब अब निर्माता-निर्देशक ने भी देना शुरू कर दिया है। जहां बीते दिनों भी करण जौहर ने कंगना को बिना नाम लिए घेरा था, वहीं आज भी कुछ ऐसा ही मंजर देखने को मिला है।
जब करण को कंगना ने घेरा
पिछले काफी दिनों से करण जौहर पर पहले प्रियंका चोपड़ा और फिर अनुष्का शर्मा का करियर खत्म करने के आरोप लग रहे हैं। बीते दिनों वायरल हुए वीडियो में करण जौहर अनुष्का के बारे में कहते नजर आ रहे हैं कि वह उनका करियर तबाह करना चाहते थे। इसके बाद से ही सब उन्हें घेरने में लगे हुए हैं। इन्हीं में कंगना रणौत का नाम भी शामिल है। क्वीन ने करण का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘चाचा चौधरी को बस यही एक काम है।’ इसके साथ ही विवेक अग्निहोत्री ने भी करण के इस वीडियो पर गुस्सा जाहिर किया था।
Urfi Javed: करीना कपूर की तारीफ मिलते ही बदले उर्फी जावेद के तेवर, बोलीं- भाड़ में जाएं रणबीर
अब करण दे दिया पलटवार
कंगना रणौत के इस पोस्ट के बाद अब करण जौहर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल की स्टोरी पर एक नोट साझा किया है। इस नोट को देखकर फैंस कयास लगा रहे हैं कि यह निर्माता-निर्देशक ने कंगना के लिए लिखा है। नोट में करण जौहर ने लिखा, ‘लगा लो इल्जाम…हम झुकने वालों में से नहीं हैं, झूठ के बन जाओ गुलाम…हम बोलने वालों में से नहीं….जितना नीचा दिखाओगे..जितने आरोप लगाओगे…हम गिरने वालों में से नहीं..हमारा करम हमारी विजय है..आप उठा लो तलवार..हम मरने वालों में से नहीं..।’
नहीं थम रही दोनों की जुबानी जंग
गौरतलब है, कंगना और करण के बीच की लड़ाई दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है। दोनों हमेशा एक-दूसरे पर तंज कसने का अवसर तलाशते रहते हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो करण जौहर, बहुत समय बाद फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ से निर्देशक के रूप में वापसी कर रहे हैं। इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह मुख्य भूमिकाओं में हैं।