Karan Johar:करण जौहर ने ‘कभी खुशी कभी गम’ की ‘पू’ से की ‘रॉकी’ की तुलना, रणवीर की तारीफ में कही यह बात – Rarkpk: Karan Johar Talks About The Idea Behind Ranveer Singh Character Rocky Calls Him Male Poo
रणवीर सिंह
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
अभिनेता रणवीर सिंह इन दिनों फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में एक्टर रॉकी के रोल में नजर आए हैं। बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन करण जौहर ने किया है। हाल ही में करण जौहर ने खुलासा किया कि उनके दिमाग में रणवीर के किरदार रॉकी रंधावा का विचार कैसे आया? इतना ही नहीं निर्देशक ने एक्टर के इस रोल की तुलना ‘कभी खुशी कभी गम’ की ‘पू’ से की है।
ऐसे आया ‘रॉकी’ के किरदार का विचार
करण जौहर का कहना है कि उन्होंने रॉकी का किरदार इस तरह गढ़ा, जो थोड़ा सनकी है और वास्तविक दुनिया से पूरी तरह अनजान है। उन्होंने रणवीर सिंह के इस किरदार को ‘मेल पू’ बताया है। करण जौहर का कहना है कि रणवीर ने अपनी भूमिका के साथ पूरी तरह न्याय किया है। बता दें कि करण जौहर के ही निर्देशन में बनी फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में करीना कपूर ने ‘पू’ का रोल निभाया था, जो काफी पसंद किया गया।
करण ने की रणवीर की तारीफ
‘रॉकी’ के बारे में बात करते हुए करण जौहर ने रणवीर सिंह की भी खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि एक्टर ने खुद भी रॉकी का अपना किरदार निभाने में पूरी तैयारी की और इसे आकार देने में हर तरह का सहयोग दिया। फिल्म में अपने अभिनय के लिए रणवीर की खूब तारीफ हो रही है। आपको बता दें कि इस फिल्म में आलिया भट्ट ने रानी चटर्जी का रोल अदा किया है।
यह सितारे भी आए हैं नजर
आलिया और रणवीर सिंह के अलावा फिल्म में धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन भी अहम रोल में नजर आए हैं। फिल्म में शबाना आजमी और धर्मेंद्र के बीच किसिंग सीन भी फिल्माया गया है। यह फिल्म 28 जुलाई को रिलीज हुई। कलेक्शन के मामले में फिल्म सामान्य प्रदर्शन कर रही है। ओपनिंग डे पर फिल्म ने 11.1 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का चार दिनों का कलेक्शन 53.40 करोड़ रुपये हो गया है।
Karan Johar: ‘इस सीन के लिए दोनों को मनाना…’, RARKPK में धर्मेंद्र-शबाना के लिपलॉक पर बोले करण जौहर