करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी हाल ही में रिलीज हुई है। इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आई है, साथ ही फिल्म की कहानी भी। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने सिनेमाघरों में बढ़िया कलेक्शन किया है। इस फिल्म में धर्मेंद्र और शबाना आजमी का लव एंगल भी ऑडियंस को काफी ज्यादा पसंद आया है। इस फिल्म के जरिए करण जौहर ने सात साल के बाद वापसी की है। लेकिन फिल्म इंडस्ट्री के शख्स होने के कारण करण जौहर इस बात से बहुत खुश हैं कि हिंदी सिनेमा अपने पूरे जोश में वापस आ गया है और गदर 2 अच्छी कमाई कर रही है।
करण जौहर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि गदर 2 ने सभी के होश उड़ा दिए हैं। यह एक ऐसी फिल्म थी जिसने 2001 में भी अच्छा प्रदर्शन किया था और अब 2023 में यह हर रिकॉर्ड तोड़ रही है। फिल्म निर्माता ने कहा कि वह सिंगल स्क्रीन के लिए बहुत खुश हैं, क्योंकि अब सिंगल स्क्रीन में भी दर्शक लौट रहे हैं और वहां भी खुशी व जश्न का माहौल है। निर्देशक ने आगे कहा कि एक चीज जिसने इस समय अच्छा प्रदर्शन कर रही सभी फिल्मों के पक्ष में काम किया है और वह है दृढ़ विश्वास। उनका कहना है कि हर कोई अपनी संवेदनाओं के अनुसार फिल्में बना रहा है और भविष्य में और भी बहुत कुछ अच्छा होने वाला है। उन्होंने यह भी कहा कि यह आश्चर्य की बात नहीं है क्योंकि हर कोई एक दौर से गुजर रहा है और हिंदी सिनेमा भी एक दौर से गुजर रहा है।
इसे भी पढ़ें- Bollywood: पिता नहीं मां के सरनेम से जाने जाते हैं ये सितारे, लिस्ट में भंसाली से मल्लिका शेरावत तक शामिल
करण ने कहा कि लोग कह रहे थे बॉलीवुड का बहिष्कार करो और अब बॉलीवुड में भी साउथ सिनेमा राज कर रहा है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ सिनेमा पसंद है और करण जौहर ने यह भी कहा कि वह पहली हस्ती थे, जिन्होंने साउथ की फिल्म को नॉर्थ इंडिया में प्रेजेंट किया था। उन्होंने हिंदी बेल्ट में एसएस राजामौली की ‘बाहुबली: द कनक्लूजन’ को प्रेजेंट किया था। इसलिए, उन्हें वह सिनेमा बहुत पसंद है, लेकिन उन्हें हिंदी सिनेमा के कहानीकारों से भी बहुत प्यार है।
करण ने अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ के बारे में भी बात की और कहा कि एक मुख्यधारा की फिल्म के माध्यम से यौन शिक्षा के बारे में बात करना बेहतरीन है। अगर दर्शकों पर कोई सिनेमा के माध्यम से प्रभाव डाल सकता है, तो हम यहां उसी के लिए हैं। बता दें कि करण के साथ इस सेशन में अनन्या पांडे भी नजर आईं जिन्होंने करण के साथ रैपिड फायर खेला। इस रैपिड फायर के दौरान उनसे पूछा गया कि क्या वह किसी राजनीतिक घटना पर फिल्म बनाना चाहेंगे तो उन्होंने कहा कि ‘इमरजेंसी’ पहले ही बन रही है और वह इसे देखने के लिए उत्साहित हैं।
वहीं जब करण जौहर से पूछा गया कि अगर सनी देओल का फोन उनके हाथ लग जाए तो वह किसे मैसेज करेंगे, तो उन्होंने मजाक में कहा कि वह पूरी फिल्म इंडस्ट्री को मैसेज करेंगे और उन्हें बताएंगे कि ‘यह इसी तरह किया जाता है।’