Top News

Kapil Sibal:कर्नाटक में भाजपा की हार की वजह बता गए कपिल सिब्बल! कहा- आप हमेशा… – Kapil Sibal Slam Bjp Over Karnataka Loss Said Always You Cannot Play Communal Card

kapil sibal slam bjp over karnataka loss said always you cannot play communal card

कपिल सिब्बल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने सोमवार को कर्नाटक चुनाव में हार के लिए भाजपा पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि कर्नाटक चुनाव से जो सीख मिली है वो ये है कि आप हमेशा एक ही उत्पाद नहीं बेच सकते। सिब्बल ने कहा कि आप हमेशा झूठ बोलकर और सांप्रदायिक कार्ड खेलकर भी चुनाव नहीं जीत सकते। बता दें कि हाल के दिनों में कपिल सिब्बल कई बार भाजपा की आलोचना कर चुके हैं। 

कर्नाटक के चुनाव नतीजों पर क्या बोले सिब्बल

कपिल सिब्बल ने कहा कि ‘कर्नाटक चुनाव से क्या निष्कर्ष निकलता है- आप हमेशा एक ही उत्पाद नहीं बेच सकते। बार-बार एक ही झूठ नहीं बोल सकते और जहर नहीं उगल सकते। बार-बार अतीत को गाली देकर, भ्रष्ट सरकार के साथ जुड़कर आप दूसरों को भ्रष्ट नहीं कह सकते और हमेशा सांप्रदायिक कार्ड नहीं खेल सकते।’ इससे पहले रविवार को कपिल सिब्बल ने कांग्रेस से अपील की कि वह राज्य में अगले पांच सालों तक जनता का दिल जीतें और ईमानदारी और निष्पक्ष तरीके से काम करें। 

बता दें कि 10 मई को कर्नाटक चुनाव के लिए मतदान हुआ था और 13 मई को चुनाव के नतीजे घोषित किए गए हैं। इन नतीजों में कांग्रेस को जीत मिली है और पार्टी ने 135 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं भाजपा को 66 और जेडीएस को 19 सीटों पर जीत मिली है। कपिल सिब्बल ने बीते साल मई में कांग्रेस पार्टी छोड़ दी थी और वह समाजवादी पार्टी के समर्थन से राज्यसभा के निर्दलीय सदस्य चुने गए थे। 



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button