अभिनेत्री कंगना रणौत अक्सर मीडिया की सुर्खियों में रहती हैं। एक्ट्रेस तमाम मुद्दों पर मुखर होकर बोलने के लिए जानी जाती हैं। एक बार फिर वह अपनी एक टिप्पणी को लेकर चर्चा में हैं। इस बार कंगना ने सलमान खान को लेकर अपनी बात रखी है। अभिनेत्री कंगना रणौत ने हाल ही में सलमान खान को मिल रही जान से मारने की धमकी पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। एक्ट्रेस ने कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सुरक्षित हाथों में है। इसलिए, सुरक्षा को लेकर डरने की जरूरत नहीं है।
कंगना ने कहा, ‘हम फिल्मी सितारे हैं। सलमान खान को केंद्र ने सुरक्षा मुहैया कराई है। उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से सुरक्षा मिल रही है, तो डरने की कोई बात नहीं है।’ कंगना ने आगे कहा, ‘जब मुझे धमकी दी गई थी तो मुझे भी सरकार ने सुरक्षा दी थी। आज देश सुरक्षित हाथों में है। हमें चिंता करने की जरूरत नहीं है।’
हाल ही में सलमान खान ने एक टीवी शो में अपना अनुभव साझा करते हुए कहा, ‘असुरक्षा से सुरक्षा बेहतर है। मुझे सुरक्षा दी गई है। अब सड़क पर साइकिल चलाना या अकेले कहीं जाना संभव नहीं है। इन सब से भी अधिक अब मुझे ये दिक्कत है कि जब मैं ट्रैफिक में होता हूं तो वहां बहुत ज्यादा सिक्योरिटी होती है। सुरक्षा गार्ड की गाड़ियों के कारण आम लोगों को दिक्कत होती है। वे लोग मुझे लुक भी देते हैं। पर मेरे प्यारे फैंस, बहुत गंभीर खतरा है, इसलिए सिक्योरिटी दी गई है।’
Chaitanya Suicide: तेलुगू कोरियोग्राफर चैतन्य ने की आत्महत्या, दिल दहला देगा सुसाइड से पहले का आखिरी वीडियो
एक्टर ने आगे कहा, ‘मैं सभी जगह पूरी सुरक्षा के साथ जाता हूं, लेकिन मैं ये भी जानता हूं कि जो होना है वह तो हो कर ही रहेगा, चाहे आप कुछ भी कर लो। लेकिन, ऐसा नहीं है कि मैं बिना सुरक्षा के घूमने लगूंगा, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। मेरे आसपास आज कल बहुत सारे शेरा हैं। मैं इतनी सारी बंदूकों से घिरा रहता हूं कि कभी-कभी मुझे खुद भी डर लगता है।’ वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान इन दिनों अपनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर चर्चा में हैं। 21 अप्रैल को रिलीज हुई यह फिल्म सौ करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। अब तक फिल्म ने 100.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
Kartik Aaryan: बॉडीगार्ड सचिन की शादी में पहुंचे कार्तिक आर्यन, सोशल मीडिया पर तस्वीरें देख फैंस ने की तारीफ