Entertainment
Kangana Ranaut:’ये एडवेंचर का टाइम नहीं है’, कंगना रणौत ने फैंस को दी हिमाचाल प्रदेश ना जाने की सलाह – Kangana Ranaut Advised Fans Not To Go To Himachal Pradesh Says This Is Not The Time For Adventure
कंगना रणौत
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बॉलीवुड की पंगा गर्ल कंगना रणौत अक्सर खबरों में रहती हैं। इंडस्ट्री में सितारों से उनकी खूब तकरार होती है। आए दिन कंगना किसी न किसी पर टिप्पणी करती नजर आती हैं। कंगना खुद हिमाचल की रहने वाली हैं और हिमाचल प्रदेश में इन दिनों भारी बारिश से तबाही मची हुई है। अपने शहर के लोगों के लिए कामना करते हुए कंगना ने हिमाचल के हालात पर अपने विचार व्यक्त किए हैं। तो चलिए जानते हैं कि अभिनेत्री ने क्या कहा है।