Entertainment

Kangana Ranaut:फैन के फॉलोअर्स खरीदने की सलाह पर कंगना रणौत ने दिया शानदार जवाब, ट्विटर यूजर्स हुए इंप्रेस – Emergency Actress Kangana Ranaut Reply To Fan Advice Of Buying Followers On Social Media Users Get Impressed

कंगना रणौत बॉलीवुड की धाकड़ अदाकारा हैं। कई बार वह विवादों के चलते सुर्खियों में आ चुकी हैं। उनको पंगा गर्ल भी कहा जाता है। अभिनेत्री का किसी न किसी सितारे से विवाद हो ही जाता है। अभिनेत्री की हद से ज्यादा मुखरता उन्हें कभी-कभी मुश्किल में डाल देती हैं। जहां एक तरफ कंगना बॉलीवुड में फैले पॉलिटिक्स पर अपनी राय रखती हैं, वहीं वह देश के गंभीर मुद्दों पर भी खुलकर बोलती हैं। अब हाल ही में, कंंगना ने अपने ऊपर फॉलोअर्स खरीदने के आरोप पर एक फैन को बहुत ही प्यारा जवाब दिया है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर मामला क्या है।



c कुछ समय पहले अभिनेत्री ने अपने संघर्ष के दिनों को याद कर हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। कंगना ने बताया कि मॉडलिंग के दिनों में उनकी एजेंसी ने उन्हें अपमानित किया था। कंगना ने अपने सपनों को पूरा करने के लिए हिमाचल प्रदेश में अपना घर छोड़ दिया और दिल्ली में मॉडलिंग शुरू कर दी और साथ ही उन्हें नीचा दिखाया जाता था। उनकी हाइट को लेकर उनका मजाक उड़ाया जाता था। 

Seriously @KanganaTeam you are top actress you should also buy fake followers like other actresses you deserve better than this 🤌💟 pic.twitter.com/xdZrS30ysZ

— carla (@Estersupermacy) May 5, 2023 “>http://


अब हाल ही में, उनके एक फैन ने कंगना को फॉलोअर्स खरीदने के बात कही, जिसके जवाब में कंगना ने कहा कि वह नहीं चाहतीं कि उनके फैंस के साथ हो रही बातों को कई लोग पढ़ें। फैन ने कंगना के फॉलोअर्स पर कमेंट करते हुए कहा कि आप बाकियों से ज्यादा डिजर्विंग अभिनेत्री हैं। लोग अपने स्टारडम को दिखाने के लिए फेक फॉलोअर्स खरीदते हैं तो आपको भी यह करना चाहिए।

Alia Bhatt: घर में कैसा होता है रणबीर का व्यवहार? आलिया बोलीं- मेरा गुस्सा होना उन्हें पसंद नहीं


कंगना ने अपने फैन के इस सलाह का जवाब देते हुए कहा,  ‘नहीं, नहीं, मैं नहीं चाहती कि बहुत सारे लोग मेरे फैंस के साथ मेरी पर्सनल कम्यूनिकेशन को देखें, जो केवल इसके हकदार हैं वह कम भी हो जाएं तो अच्छा है। मुझे याद है कि भगवान कृष्ण ने कहा है कि कोई भी मूल्यवान वस्तु आपको तब तक नहीं चढ़ानी चाहिए, जब तक कि मांगा न जाए। इस तरह के काम के बुरे परिणाम होते हैं।’

Manisha Koirala: अपनी सफलता पर इतराईं मनीषा कोइराला! बोलीं- आज मेरे पास है ना कहने की लग्जरी


वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रणौत अगली बार ‘इमरजेंसी’ में भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती नजर आएंगी। इसका निर्देशन भी वह खुद कर रही हैं। फिल्म का निर्माण मणिकर्णिका फिल्म्स के बैनर तले हो रहा है। फिल्म में कंगना के अलावा मिलिंद सोमन, अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े और दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। इसके बाद वह ‘तेजस’ और ‘चंद्रमुखी 2’ में भी नजर आएंगी।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button