Kangana Ranaut:’क्या महिला एक वॉशिंग मशीन है’, जानें कंगना रणौत ने क्यों कही यह बड़ी बात – Chandramukhi 2 Actress Kangana Ranaut Asks Is Woman A Washing Machine Which Gets Used In Viral Video Fans Reac
कंगना रणौत
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रणौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। अभिनेत्री आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। हर मुद्दे पर वह बेबाकी से अपनी बात सामने रखती हैं। हाल ही में कंगना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक पुरान वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्हें यह पूछते हुए देखा जा सकता है कि ‘क्या महिला एक वॉशिंग मशीन है’ जिसका इस्तेमाल किया जाता है।
‘क्या महिला एक वॉशिंग मशीन है’
अभिनेत्री का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें यह कहते सुना जा है, “सहमति से बने रिश्ते में, हमेशा ऐसा क्यों होता है कि महिला को इस्तेमाल किया जाता है और पुरुष को मजा आता है? वह कैसे काम करता है? क्या औरत कोई वॉशिंग मशीन है, जिसका इस्तेमाल किया जाता है? इसके बारे में क्या है? अगर यह सहमति से बना संबंध था तो जाहिर है कि अगर पुरुष को मजा आया तो महिला को भी मजा आया।” उनके इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
इन फिल्मों में आएंगी नजर
वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना रणौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ और ‘इमरजेंसी’ को लेकर चर्चा में हैं। ‘इमरजेंसी’ वह भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार को निभाती नजर आएंगी। फिल्म में मिलिंद सोमन, अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े और दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें- 100 Cr Club: ‘डिस्को डांसर’ ने 1982 में किया पहला कमाल, अब सौ करोड़ कमाकर भी फ्लॉप हो जाती है फिल्म