Entertainment

Kangana Ranaut:कंगना ने सुनाई अपने मम्मी-पापा की लव स्टोरी, तस्वीरें शेयर कर दी शादी की सालगिरह पर बधाई – Kangana Ranaut Wishes Marriage Anniversary To Her Parents Emergency Actress Writes Beautiful Note For Both

कंगना रणौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस इस प्लेटफॉर्म पर अपनी फिल्मों और काम से इतर अपने परिवार से जुड़ी तमाम जानकारियां भी शेयर करती नजर आती हैं। आज कंगना रणौत के माता-पिता की एनिवर्सरी है। इस मौके पर कंगना ने दोनों की तस्वीर शेयर कर बधाई संदेश लिखा है। कंगना रणौत ने अपने माता-पिता की पुरानी तस्वीर साझा की है।

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Day 1 Collection: सलमान खान के लिए ये है असली चुनौती, जानिए ट्रेड एक्सपर्ट्स की राय

कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी में पर दो पोस्ट साझा किए हैं। पहली पोस्ट में कंगना ने अपने माता-पिता की ब्लैक एंड व्हाइट फोटो साझा की है। इसके साथ एक्ट्रेस ने लिखा है, ‘मम्मा को प्यार करने के लिए शुक्रिया पापा। आपने सबके खिलाफ जाकर आज के दिन मम्मी से शादी की। यहां तक की नाना के खिलाफ जाकर भी। आप दोनों की लव स्टोरी मेरी फेवरेट लव स्टोरी है।’

कंगना ने अपने मम्मी-पापा की एक अन्य फोटो भी साझा की है। इसमें दोनों पहाड़ पर बैठे नजर आ रहे हैं। इसके साथ एक्ट्रेस ने लिखा है, ‘आप दोनों को शादी की सालगिरह की बहुत बहुत बधाई! मम्मा कहती हैं कि ‘अगर मेरे सात जन्म हों तो मैं चाहती हूं कि हर जन्म में तुम्हारे पापा ही मेरे पति हों। इसी तरह मैं भी चाहती हूं कि मेरे हर जन्म में आप दोनों ही मेरे मम्मी-पापा बनें।’

कंगना रणौत ने अपने माता-पिता के साथ-साथ अपने चाचा-चाची को भी शादी की सालगिरह की बधाई दी है। एक्ट्रेस ने लिखा है, ‘चाचा और चाची की अरेंज मैरिज हुई। लेकिन, बाद में दोनों ने एक-दूसरे को प्यार से बबलू और बबली कहकर पुकारना शुरू कर दिया। सच में शादियां स्वर्ग में तय होती हैं।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button