बॉलीवुड इंडस्ट्री की पंगा ‘क्वीन’ कंगना रणौत ने जबसे ट्विटर पर वापसी की है, तबसे वह इसके नए सीईओ एलन मस्क की तारीफ करती देखी जा रही हैं। एक दिन पहले कंगना ने एलन मस्क के जरिए भारतीय खाने को स्वादिष्ट बताए जाने को लेकर उन पर प्यार लुटाया था। वहीं, अब कंगना वापस से एलन के तारीफों के पुल बांधती नजर आई हैं। नया कारण क्या है, आइए जान लेते हैं।
‘इमरजेंसी’ एक्ट्रेस कंगना रणौत ने एलन मस्क के नए इंटरव्यू का एक वीडियो साझा किया है। इस क्लिप में एलन से कुख्यात ट्वीट्स के बारे में पूछा जा रहा है। हालांकि, जिस चीज ने सबका ध्यान खींचा है, वह है टेस्ला के मालिक का लंबा विराम जो वह सवाल का जवाब देने से पहले लेते हैं।
कंगना रणौत ने वीडियो को साझा करते हुए ट्वीट में लिखा है, ‘हा हा वह विराम, वह उस विराम के बाद एक अलग व्यक्ति बन गए, इसी को सनक कहते हैं। हाहा इंटरव्यूअर्स मुझसे अक्सर एक ही सवाल पूछते हैं कि मैं उन चीजों को क्यों करती हूं जो मेरे करियर या ब्रांड एंडोर्समेंट को चोट पहुंचाती हैं, और उसके बदले में सिर्फ मुझे दुश्मनी मिलती है।’ कंगना ने आगे जोड़ा, ‘कोई भी सनकी कभी भी इस सवाल का जवाब नाटकीय या अशिष्टता के बिना नहीं दे सकता है।’
Alia Bhatt: आलिया भट्ट ने अपनी तस्वीरों को किया फोटोशॉप? नेटिजंस जमकर कर रहे अभिनेत्री को ट्रोल
वहीं, अपने ट्वीट्स के बारे में बात करते हुए, एलन मस्क को होस्ट से यह कहते देखा गया, ‘मैं वही कहूंगा जो मैं चाहता हूं, और अगर इसके परिणाम में पैसे जा रहे हैं, तो ऐसा ही हो।’ कंगना रणौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल को कुछ समय पहले ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया गया था। बाद में, एक्ट्रेस ने अपनी वापसी पर एक लंबे इंस्टा पोस्ट में इसे ‘सर्वश्रेष्ठ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म’ कहा।