Entertainment

Kamal Haasan:’शोले’ फिल्म से है कमल हासन को नफरत, अमिताभ बच्चन से कहा- उस रात मैं सो नहीं पाया – Kamal Hasaan Worked With Sholay As An Assistant Director Now Reveal He Hated Film Starring Amitabh Bachchan


नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ के ऑफिशियल टाइटल की अनाउंसमेंट हो चुकी है। सैन डिएगो कॉमिक कॉन में इसे ‘कल्कि 2898 एडी’ के रूप में प्रस्तुत किया गया। वहीं, फिल्म का टीजर भी जारी कर दिया गया है, जिसमें सभी किरदार अपने दमदार अंदाज से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। पैनल चर्चा में प्रभास, कमल हासन, नाग अश्विन और अमिताभ बच्चन ने वीडियो कॉल के माध्यम से भाग लिया। टीम ने अपकमिंग फिल्म के बारे में डिटेल साझा किया। साथ ही कमल हासन ने कुछ ऐसा कह दिया, जिसे जानकर सभी दंग रह गए। 



कमल हासन ने कहा है कि जब उन्होंने बहुचर्चित बॉलीवुड फिल्म ‘शोले’ देखी तो उन्हें यह पसंद नहीं आई, बल्कि उन्हें नफरत हो गई। कमल ने उस फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया था, जिसमें अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी और जया बच्चन जैसे सितारे लीड रोल में थे। कमल हासन ने प्रभास और राणा दग्गुबाती के साथ शुक्रवार को सैन डिएगो कॉमिक-कॉन में अपनी नई फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ का टीजर लॉन्च किया। नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी इस साइंस-फाई फिल्म में अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण भी हैं, लेकिन वे फिल्म की घोषणा के लिए वहां उपस्थित नहीं थे। इस कार्यक्रम में अमिताभ बच्चन वीडियो कॉल के जरिए कलाकारों के साथ जुड़े। 




बातचीत के दौरान कमल हासन को अमिताभ बच्चन की सबसे प्रतिष्ठित फिल्म ‘शोले’ की याद आई। उन्होंने कहा, ‘उन लोगों के लिए जो शोले को पुरानी यादों के साथ याद करते हैं, मैं उसका असिस्टेंट डायरेक्टर था। हालांकि, जब मैंने शोले देखी तो उस रात मैं सो नहीं सका। सबसे पहले, मुझे फिल्म से बहुत नफरत थी, मुझे फिल्म निर्माता रमेश सिप्पी से और भी ज्यादा नफरत थी। आखिरकार जब मुझे उस महान फिल्म निर्माता के साथ काम करने का अवसर मिला और मैंने उन्हें बताया कि जब मैंने फिल्म देखी तो मेरी यही प्रतिक्रिया थी। एक तकनीशियन के रूप में, मैं उस रात सो नहीं सका और यह उस तरह की फिल्म है… अमित जी ने ऐसी कई फिल्में की हैं, और उन्हें मेरी फिल्मों के बारे में अच्छी बातें कहते हुए सुनना कुछ ऐसा है, जिसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी।’


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button