Sports

Kalyan Chaubey:नेमार के स्वागत से लेकर भारतीय फुटबॉल में आए बदलाव तक, पढ़ें Aiff चीफ का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू – All India Football Federation Chief Kalyan Chaubey Exclusive Interview With Amarujala On Neymar, Asian Games

All India Football Federation Chief Kalyan Chaubey Exclusive Interview With AmarUjala on Neymar, Asian Games

अमर उजाला ने कल्याण चौबे से बातचीत की
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


भारतीय फुटबॉल टीम 2014 इंचियोन एशियन गेम्स के बाद इस साल पहली बार इन खेलों में नजर आएगी। टीम इंडिया को हांगझोऊ में होने वाले एशियन गेम्स में खेलने की अनुमति मिल गई है। सुनील छेत्री के नेतृत्व में भारतीय फुटबॉल टीम नौ वर्षों बाद इन खेलों में खेलती नजर आएगी। हाल-फिलहाल में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। 

इंफाल में ट्राइ-नेशन टूर्नामेंट में जीतने के बाद टीम इंडिया ने इंटरकॉन्टिनेंटल कप और सैफ कप में जीत हासिल की। अब भारतीय फुटबॉल टीम से एशियन गेम्स भी करिश्माई प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। वहीं, दूसरी तरह एशियन चैंपियंस लीग के जरिये ब्राजील के स्टार फुटबॉलर और सऊदी अरब के फुटबॉल क्लब अल हिलाल से खेलने वाले नेमार भी भारत आने वाले हैं। 

SAFF Championship Title: Cricket fraternity hails Indian football team for  record-extending SAFF Championship win | Football News - Times of India

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button