Entertainment
Kajol:अजय देवगन से शादी करना काजोल के करियर के लिए बना गेम चेंजर, अभिनेत्री ने किया वजह का खुलासा – The Trial Pyaar Kaanoon Dhokha Fame Kajol Opens Up On Marrying Ajay Devgn At The Peak Of Her Career
अजय देवगन और काजोल
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विस्तार
बॉलीवुड फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने के बाद काजोल ‘द ट्रायल: प्यार, कानून, धोखा’ के साथ वेब स्पेस में कदम रखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। काजोल सुपर्ण वर्मा की सीरीज ‘द गुड वाइफ’ के हिंदी वर्जन में एक वकील की भूमिका निभाएंगी। जिसे ऐसी परिस्थितियों में डाल दिया जाता है, जहां उनके किरदार को कुछ कठिन विकल्प चुनने की जरूरत होती है। हाल ही में, काजोल ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कुछ किस्सों का खुलासा किया और बताया कि उनके लिए अजय देवगन से शादी करना एक मुश्किल फैसला क्यों था।