Entertainment
Kaala Paani Teaser:वेब सीरीज ‘काला पानी’ का टीजर जारी, मनुष्य और प्रकृति के संघर्ष ने फैंस को किया उत्साहित – Kaala Paani Teaser Mona Singh Ashutosh Gowariker Starrer Web Series Set To Premiere On Netflix On October 18
काला पानी
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मोना सिंह और आशुतोष गोवारिकर अभिनीत सर्वाइवल ड्रामा सीरीज ‘काला पानी’ का टीजर रिलीज हो गया है। इसके जरिए अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के चमचमाते नीले पानी और चमचमाती सुनहरे रेत से परे, अस्तित्व की एक रोमांचक कहानी सामने आने वाली है। दमदार टीजर के साथ ही इसकी रिलीज डेट भी सामने आ गई है।