Entertainment
Jurassic Park:जुरासिक पार्क की 30वीं वर्षगांठ पर मेकर्स ने दिया बड़ा तोहफा, रियल-डी में रिलीज होगी फिल्म – Jurassic Park 30th Anniversary Steven Spielberg Film Will Re-release On This Date Detail Inside
जुरासिक पार्क
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
स्टीवन स्पीलबर्ग की फिल्म जुरासिक पार्क की 30वीं वर्षगांठ के जश्न में यह फिल्म 25 अगस्त को फिर से सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। पूरे उत्तरी अमेरिका के रियलडी 3डी-सुसज्जित थिएटरों में फिल्म को फिर से रिलीज करने की तैयारी है।