Joe Jonas Sophie Turner:शादी के चार साल बाद तलाक लेंगे जो जोनस-सोफी टर्नर! रिश्ता टूटने की खबरों से मची खलबली – Priyanka Chopra Sister And Brother In Law Joe Jonas Sophie Turner Headed Divorce After 4 Years Marriage Report
सोफी टर्नर, जो जोनस
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
देसी गर्ल का परिवार अक्सर सुर्खियों में बना रहता है। चाहे फिर वह उनकी मां हों या फिर सास। पिछले काफी समय से अपने वर्ल्ड टूर को लेकर सुर्खियां बटोर रहे जोनस ब्रदर्स के परिवार से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि हॉलीवुड अभिनेत्री सोफी टर्नर और गायक जो जोनस ने एक-दूसरे से तलाक लेने का फैसला किया है। इस खबर के सभी फैंस को अचंभित कर दिया है।
सोफी टर्नर और जो जोनस लेंगे तलाक
हॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री सोफी टर्नर और गायक जो जोनस ने साल 2016 में डेटिंग शुरू की थी। डेटिंग करने के बाद उन्होंने अगले साल अक्टूबर 2017 में सगाई कर ली थी। बाद में मई 2019 में इस कपल ने लॉस वेगास में गुपचुप शादी रचाकर फैंस को हैरान कर दिया था। लेकिन अब कथित तौर पर यह मशहूर कपल शादी के चार साल बाद एक-दूसरे को तलाक देने जा रहा है।
छह महीने से चल रही है खटपट
एक रिपोर्ट के अनुसार, कपल के रिश्ते में पिछले छह महीने से खटपट चल रही है। दोनों का रिश्ता एक मुश्किल दौर से गुजर रहा है, जिसका असर साफ तौर पर उनकी जिंदगी पर पड़ रहा है। हाल ही में जो जोनस को जब स्पॉट किया गया तो देखा गया था कि उन्होंने अपनी शादी की अंगूठी नहीं पहनी है। इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि जो और सोफी ने एक साल पहले मियामी में खरीदी गई हवेली बेच दी है। हालांकि, दोनों अभी तक तलाक की अफवाहों पर चुप्पी साधे हुए हैं।
दो बच्चों के माता-पिता हैं जो-सोफी
पिछले महीने सोफी टर्नर को निक जोनस की पत्नी, अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और केविन जोनस की पत्नी डेनिएल जोनस के साथ जोनस ब्रदर्स के न्यूयॉर्क कॉन्सर्ट में भाग लेते हुए देखा गया था। हालांकि, पिछले हफ्ते टेक्सास शो में सिर्फ चोपड़ा और डेनिएल स्पॉट हुई थीं। बता दें, साल 2019 में शादी के बाद सोफी और जो जुलाई 2020 में अपने पहले बच्चे के माता-पिता बने थे। बेटी विला के जन्म के दो साल बाद कपल के घर 2022 में फिर से बेटी का जन्म हुआ था।