Top News

J&k:अनुच्छेद 370 के खिलाफ याचिका पर दो अगस्त को सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों से 27 जुलाई तक मांगे जवाब – Supreme Court Said Abrogation Of Article 370 To Be Held On August 2

Supreme court said abrogation of article 370 to be held on August 2

Supreme Court
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


सुप्रीम कोर्ट में अनुच्छेद 370 हटाए जाने को लेकर करीब 23 याचिकाएं दाखिल की गई हैं। इसी मामले में आज सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए सभी पक्षकारों को 27 जुलाई तक अपने जवाब दाखिल करने को कहा। 

बाद में बदलाव की नहीं होगी अनुमति

अदालत ने कहा कि 27 जुलाई तक सभी पक्ष इस मामले में अपना जवाब दाखिल करा दें, उसके बाद कोई बदलाव कराने की अनुमति नहीं होगी। इसके बाद दो अगस्त को अगली सुनवाई की जाएगी। शीर्ष अदालत ने मंगलवार को सुनवाई के दौरान केंद्र के नए हलफनामे पर विचार करने से भी इनकार कर दिया। 

दो अगस्त से लगातार होगी सुनवाई

मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ का कहना है कि याचिकाओं की सुनवाई सोमवार और शुक्रवार को छोड़कर रोजाना आधार पर होगी। वहीं, कोर्ट ने सुनवाई को आसान बनाने के लिए दो अधिवक्ताओं को नोडल वकील के रूप में भी नियुक्त किया है।






Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button