Jhalak Dikhla Ja 11:इन कंटेस्टेंट्स के बीच होगी ‘झलक दिखला जा 11’ में डांस की जंग, बताएं आप हैं किसके संग? – Jhalak Dikhla Ja 11 Confirmed Contestants Tanishaa Shiv Thakre Shoaib Ibrahim Read Full Details Inside
डांसिंग रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहा है। यह शो का 11वां सीजन है, जिसको लेकर फैंस ही नहीं कंटेस्टेंट भी काफी एक्साइटेड हैं। अब तक के आए 10 सीजन ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है और उन्हें बेस्ट डांसर मिले हैं। तो वही अब सोनी टीवी के डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ सीजन 11 को अपने 10 सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स मिल चुके हैं। इतना ही नहीं मेकर्स ने इन कंटेस्टेंट्स के लिए कोरियोग्राफर का सिलेक्शन भी कर लिया है। तो आइये एक नजर डालते हैं डांसिंग विद स्टार के इस देसी फॉर्मेट में शामिल होने वाले सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स पर।
शोएब इब्राहिम
हाल ही में अपने टीवी शो अजूनी को अलविदा कह चुके शोएब इब्राहिम ‘झलक दिखला जा’ के पहले कन्फर्म कंटेस्टेंट हैं। फेमस टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों मदरहुड इंजॉय कर रही हैं तो उनके पति शोएब इब्राहिम अपने डांस का हुनर दिखाने जा रहे हैं। सुपर डांसर की कोरियोग्राफर अनुराधा अय्यंगार उनकी डांसिंग पार्टनर होंगी।
शिव ठाकरे
‘बिग बॉस 16’ और ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ अपनी धाक जमाने के बाद शिव ठाकरे रियलिटी शो एक्सपर्ट शिव ठाकरे भी ‘झलक दिखला जा’ में अपना कमाल दिखाने के लिए तैयार है, बता दें, शिव खुद एक डांसिंग टीचर रह चुके हैं। सुपर डांसर की कोरियोग्राफर रोमशा सिंह होंगी।
उर्वशी ढोलकिया
कसौटी जिंदगी की’ में ‘कोमोलिका’ का रोल निभाकर अपनी अदाओं का जलवा बिखेरने वाली उर्वशी ढोलकिया भी लंबे गैप के बाद टीवी पर नजर आएंगी। एक्ट्रेस झलक दिखला जा में डांस करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। मशहूर कोरियोग्राफर वैभव घुगे उन्हें कोरियोग्राफ करेंगे।
अंजलि आनंद
रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ में खतरनाक स्टंट करने और आलिया-रणवीर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आने के बाद अंजलि आनंद टीवी पर डांस का हुनर दिखाने जा रही है। एक्ट्रेस भी इस डांस रियलिटी शो का हिस्सा होंगी और कोरियोग्राफर डैनी फर्नांडेस उनके डांसिंग पार्टनर होंगे।