Entertainment

Jaya Bachchan:’एक गोंद जो हमें बांधे रखती हैं…’, नानी जया के जन्मदिन पर नव्या का दिल छू लेने वाला पोस्ट – Happy Birthday Jaya Bachchan Grand Daughter Navya Naveli Nanda Shares Special Post

मनोरंजन जगत से लेकर राजनीति तक का सफर तय करने वालीं वेटरन एक्ट्रेस जया बच्चन नौ अप्रैल को अपना 75वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास दिन पर जया के लिए सुबह से ही बधाइयों का तांता लगा हुआ है। वहीं, अब जया की नातिन नव्या नवेली नंदा ने उन्हें खास अंदाज में बर्थडे विश किया है। नव्या अपनी नानी की पुरानी तस्वीर साझा कर उन्हें ‘पावरहाउस’ का टैग देती नजर आई हैं। 



नव्या नवेली नंदा अपनी नानी की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा कर उन पर प्यार बरसाती देखी गई हैं। इस फोटो में जया, साड़ी पहन, टोपी लगा, आंखों पर काला चश्मा लगाई बेहद हसीन नजर आ रही हैं। इस पिक्चर को साझा करते हुए नव्या ने कैप्शन में लिखा है, ‘हैप्पी बर्थडे नानी…एक रियल पावरहाउस। वह गोंद जो हम सभी को बांधे रखता है। मुझे आपसे प्यार है।’ नव्या का यह पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है और लोग इस पर बेशुमार प्यार लुटा रहे हैं। 

Swara Bhaskar: मुंबई से लेकर दिल्ली तक खरीद रखे हैं स्वरा ने आशियाने, इतनी संपत्ति की हैं मालकिन




जया बच्चन की बात करें तो उन्होंने महज 15 साल में ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रख अपनी पहचान बना ली। एक्ट्रेस पहली बार बंगाली फिल्म ‘महानगर’ में दिखाई दीं। इसके बाद उन्होंने हिंदी सिनेमा यानी बॉलीवुड का रुख किया। तमाम शानदार फिल्में देने के बाद जया ने राजनीति का रास्ता चुना। एक्ट्रेस तब से अब तक कई बार राज्यसभा सांसद बन चुकी हैं।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button