Entertainment

Jay Bhanushali:जय भानुशाली ने बताया अपनी कामयाब शादी का राज, पत्नी माही की तारीफ करते हुए किया ये बड़ा खुलासा – Jai Bhanushali Told The Secret Of His Asset Marriage Made This Big Disclosure While Having Fun With Wife Mahi

‘कसौटी जिंदगी की’ टीवी सीरियल से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता जय भानुशाली टीवी के एक जाने माने कलाकार हैं। जय ने ‘एक पहेली लीला’ और ‘हेट स्टोरी 2’ से फिल्मों में भी काम किया है। टीवी रियलिटी शोज में जय अपनी मेजबानी के लिए प्रसिद्ध रहे हैं और अब लंबे समय बाद एक बार फिर से वह डेली सोप में वापसी कर रहे हैं। धारावाहिक ‘हम रहे या ना रहे हम’ में वह किटू गिड़वानी और टीना दत्ता के साथ एक रोमांटिक किरदार में नजर आएंगे। जय से ‘अमर उजाला’ की एक खास बातचीत..



आप लम्बे समय बाद कोई दैनिक धारावाहिक कर रहे हैं तो कैसा अनुभव रहा 

बहुत ही मजेदार अनुभव रहा है। मैं कोई टीवी सीरियल 15 साल बाद कर रहा हूं लेकिन इतने सालों में मेरी कई प्राथमिकताएं थी कि मुझे इस तरह के ही शो चाहिए। तो ये शो जब मेरे पास आया और प्रोड्यूसर मुझे इसकी कहानी सुना रहे थे तब मुझे लगा कि यही तो चाहिए था। मैं जैसे ही मीटिंग से बाहर निकला तुरंत मैंने कहा कि मैं ही शिवेंद्र बारोट हूं। घर जा कर माही (पत्नी) को भी बोला कि ये शो मेरा है, किसी और को जा ही नहीं सकता है। और फिर मैं इंतजार करता रहा कि कब कॉल आयेगा। आखिरकार दो हफ्ते बाद कॉल आ ही गया कि आप है हमारे शिवेंद्र बारोट। ये सुनने के बाद मुझे जो खुशी मिली वह मैं शब्दों में बयान नहीं कर सकता। पहले शो के मिलने पर जो खुशी मिलती है मुझे वैसे ही महसूस हो रहा था।


किटू गिडवानी के साथ आप काम कर रहे हैं जो अपने आप में एक वरिष्ठ कलाकार हैं और टीना के साथ पहले भी काम कर चुके हैं तो सेट पर कैसी एनर्जी शेयरिंग होती है?

किटू मैम के साथ में पहली बार काम कर रहा हूं और वह एक कमाल की अदाकारा हैं। उनकी एक्टिंग में दिखता है कि कितना अनुभवी हैं वह। और अगर टीना की बात करें तो उनके साथ मैं एक रियलिटी शो में पहले भी काम कर चुका हूं। लेकिन कभी मैंने सोचा नहीं था की हम दोनों इस तरह से एक रोमांटिक शो करेगें। लेकिन जब मैंने शो का प्रोमो देखा तो लगा कि कुछ तो है इस जोड़ी में क्योंकि हम दोनों साथ में अच्छे लग रहे हैं। मैंने अपने शो के प्रोमो का पोस्ट हर सोशल मीडिया पर चेक किया और सारे कमेंट भी पढ़े और देखा कि लोगों को हमसे क्या उम्मीदें हैं।


आप फिल्में करते हैं, रियलिटी शो करते हैं लेकिन आज भी दैनिक धारावाहिक से जुड़ाव की क्या वजह है?

मैं हमेशा काम को काम की तरह से देखता हूं फिर वह चाहे फिल्म हो, टीवी हो या ओटीटी। मुझे लगता है मैं एक अभिनेता हूं और अभिनेता का काम ही एक्टिंग करना है फिर चाहे वह कोई भी माध्यम हो। जहां भी मुझे कुछ अलग तरह का काम करने का मौका मिलता है मैं वहां जाऊंगा और उस काम में अपना 100 प्रतिशत देने की कोशिश करूंगा। मेरा मानना है कि लड़कियों को रोमांटिक हीरो ही अच्छे लगतें हैं और मैं लंबे समय से रोमांटिक हीरो बनना चाहता था क्योंकि मुझे लड़कियों की फैन फॉलोइंग चाहिए थी।

Adnan Sami: ‘कभी मेरी परवाह नहीं की और सेल्फिश बने रहे’…, भाई जुनैद ने अदनान पर फिर लगाए गंभीर आरोप


आपकी अभिनय यात्रा टीवी से शुरू हुई और फिर आप बड़े परदे पर भी दिखे, अपनी अब तक यात्रा को आप कैसे देखते हैं?

मैंने ऊपर वाले से इतना मांगा भी नहीं था जितनी मेहरबानी उनकी मुझ प रही है। मुझे जो भी मिला है मैं उसका बहुत आदर करता हूं। मैं कभी भी ये नहीं कहता कि मैं व्यस्त हूं। मैं इतना काम करना चाहता हूं कि मेरे पास समय ही न बचे किसी और चीज के लिए। आज जब मैं अपना कैलेंडर देखता हूं तो लगता है आगे के 3-4 महीने मैं व्यस्त हूं तो मेरे लिए तो ये ही सबसे बड़ी खुशी है। मुझे लगता है जिस काम से आपके घर में पैसे आते हैं और लोग खुश रहते हैं उससे अच्छा कुछ नही हो सकता। मुझे याद है जब मैं फिल्में भी कर रहा था तब भी मैंने कभी टीवी करना बंद नहीं किया क्योंकि यही मेरी जमीन है और मैं जमीन से जुड़ा हुआ व्यक्ति हूं।

Metro In Dino: अनुराग बासु ने अनुपम खेर के लिए बनाया अंडा डोसा, यूजर्स बोले- आप तो शाकाहारी हो


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button