Entertainment

Jawan Prevue Theme Out:फायर है ‘जवान’ का प्रिव्यू थीम, नेटिजन्स बोले- दीपिका ने तो Srk को पछाड़ दिया – Jawan Prevue Theme Out Shahrukh Khan Sends Love Raja Kumari Watch Video Here


शाहरुख खान इन दिनों सुर्खियों में हैं। अभिनेता अपनी आने वाली फिल्म जवान को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में इस फिल्म का प्रीव्यू रिलीज हुआ था, जो कि दर्शकों को काफी पसंद आया था। इसके बाद शाहरुख ने जवान का पोस्टर साझा किया था, जिसमें उनका बाल्ड लुक नजर आ रहा था। इसमें शाहरुख काफी अलग अंदाज में नजर आए थे। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। इसी बज के बीच  फिल्म का प्रिव्यू थीम रिलीज हो गया है, जिसका म्यूजिक और स्टारकास्ट की झलक फैंस का ध्यान खींच रही है। 

 



पठान की जबरदस्त सफलता के बाद शाहरुख खान अपनी आगामी फिल्म जवान की रिलीज के लिए तैयारी कर रहे हैं, जिसमें नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि सहित अन्य कलाकार हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण की भी विशेष भूमिका है। इस फिल्म के पावर पैक प्रिव्यू के बाद अब जवान प्रीव्यू थीम को ऑडियो प्लेटफॉर्म पर जारी कर दिया है। इसका संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है, वहीं राजा कुमारी ने इस रैप को अपनी आवाज दी है।


जवान के निर्देशक एटली ने अपने इंस्टाग्राम पर जवान प्रीव्यू थीम साझा की है, जिसमें राजा कुमारी की आवाज सुनाई दे रही है। बता दें कि एटली ने इंस्टाग्राम पर गाने का केवल एक हिस्सा साझा किया है, वहीं पूरी थीम ऑडियो प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। इसके कैप्शन में, एटली ने लिखा, ‘वह थीम जो जवान को परिभाषित करती है! इसके बाद उन्होंने शाहरुख समेत कई लोगों को टैग किया, दुनिया भर में 7 सितंबर 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी।’

इसे भी पढ़ें- Sridevi: ‘पत्रकारों से बात करने से बचती थीं श्रीदेवी’, राजीव मसंद ने साझा किया फिल्म ‘जुदाई’ से जुड़ा किस्सा


राजा कुमारी ने भी वही वीडियो साझा किया, जिसमें घोषणा की गई कि जवान प्रीव्यू थीम अब आउट हो चुका है। उन्होंने लिखा, ‘किंग खान और किंग कुमारी थीम जो जवान में आग लगा रहा है! उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर गाने का लिंक भी साझा किया। 


जवान रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की प्रस्तुति है, जो एटली द्वारा निर्देशित, गौरी खान द्वारा निर्मित और गौरव वर्मा द्वारा सह-निर्मित है। यह फिल्म 7 सितंबर 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होगी।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button