बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। किंग खान के फैंस उनकी इस मचअवेटेड फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं आज यानी 10 जुलाई को फिल्म का प्रिव्यू ट्रेलर रिलीज किया गया है। फिल्म मेकर एटली कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहरुख के कई अलग-अलग और धांसू लुक दिखाए गए, जिसे देखने के बाद फैंस जवान के रिलीज होना का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
जारी हुए इस फिल्म के ट्रेलर के आखिरी हिस्से में जब शाहरुख सिर से पट्टियां हटाते हैं, तो उनका गंजा लुक पर्दे पर दिखाई देता है। बादशाह के इस लुक की किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। मगर सुपरस्टार को इस लुक में देखने के बाद सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर हलचल तेज हो गई है । इतना ही अभिनेता प्रिव्यू ट्रेलर में और भी अलग-अलग लुक में नजर आए हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि ऐसे कई स्टार्स हैं, जो किंग खान से पहले उस लुक में काफी सुर्खियां बटोर चुके हैं आइए जानते हैं….
रिलीज हुए इस प्रिव्यू ट्रेलर में शाहरुख आधे चेहरे पर मास्क लगाए नजर आते हैं, जिसे देखने के बाद फैंस के बीच उनका क्रेज और बढ़ गया है। मगर उनसे पहले भी साल में आई फिल्म अपरिचित में अभिनेता चियान विक्रम भी इस लुक में नजर आए थे। फिल्म में अपनी एक्टिंग से उन्होंने काफी वाहवाही बटोरी थी।
इसके बाद प्रीव्यू वीडियो के एक सीन में एक बच्चों को बिल्कुल प्रभास की फिल्म बाहुबली वाले अंदाज में हाथों में उठाते दिखाया गया है, जो बाहुबली से कॉपी पेस्ट किया हुआ लग रहा है। वहीं, ऐसा ही एक सीन द लॉयन किंग में भी फिल्माया गया है।
चेहरे पर पट्टी बांधे ‘जवान’ में शाहरुख का लुक लोगों को फिल्म ‘डार्क मैन’ की याद दिलाता है। वहीं, पट्टियों में लिपटे किंग खान का धांसू लुक हॉलीवुड वेब सीरीज ‘मून लाइट’ से काफी हद तक मैच हो रहा है।