Entertainment

Jawan Prevue:‘आदिपुरुष’ को नहीं पछाड़ पाया ‘जवान’, पहले 24 घंटे के व्यूज़ में रहा इस नंबर पर – Jawan Makers Decides Last Song Of Film Will Not Be Shot In Dubai Know Full Details Where It Will Going To Shoo


किंग खान शाहरुख की अगली फिल्म ‘जवान’ का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से इस फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता सातवें आसमान पर है। शाहरुख ने इस ट्रेलर को नया नाम दिया है प्रिव्यू और इसकी अंग्रेजी वर्तनी भी इसी उच्चारण वाले अंग्रेजी शब्द से भिन्न रखी है। मंगलवार को अभिनेता सलमान खान ने भी इस फिल्म के ट्रेलर की तारीफ करते हुए इसे अपने सोशल मीडिया पेज पर साझा किया और इसके जवाब में बुधवार को शाहरुख खान ने इस बात का खुलासा किया कि ये ट्रेलर उन्होंने सबसे पहले सलमान खान को ही दिखाया था। पहले 24 घंटे के व्यूज़ के हिसाब से यह ट्रेलर चौथे नंबर पर रहा। इस बीच खबर ये भी है कि फिल्म ‘जवान’ के जिस गाने की शूटिंग दुबई में होने की बात चल रही थी, उसकी शूटिंग मुंबई में शुरू हो चुकी है।



शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ इस साल की अब तक की सबसे कामयाब फिल्म रही है। फिल्म ‘जीरो’ के फ्लॉप होने के बाद लंबे समय तक शांत रहे शाहरुख खान की बॉक्स ऑफिस पर जनवरी में सुनाई दी इस दहाड़ की गूंज अब तक सुनाई दे रही है और इस बीच उनकी नई फिल्म ‘जवान’ के ट्रेलर ने माहौल को फिर से उनके हक में कर दिया है। 10 जुलाई को रिलीज हुई इस ट्रेलर को इंटरनेट पर काफी पसंद किया जा रहा है और पहले 24 घंटे के व्यूज के अनुसार ये 4.57 करोड़ लोगों ने देखा है। अब शाहरुख के प्रशंसकों को उनकी इस फिल्म का सिनेमाघरों तक पहुंचने का इंतजार है।


7 सितंबर को रिलीज होने जा रही फिल्म ‘जवान’ का संपादन करीब करीब पूरा हो चुका है। बताते हैं कि फर्स्ट कट फाइनल होने के बाद फिल्म के निर्देशक एटली इसमें एक गाने की जरूरत और महसूस कर रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर में दिखे सारे लुक्स को लेकर वह एक धमाकेदार गाना फिल्माना चाहते रहे हैं और इस गाने की शूटिंग के लिए फिल्म टीम के दुबई जाने की खबरें बीते हफ्ते आई थीं। कहा गया कि इसके लिए शाहरुख ने खुद दुबई में लोकेशन्स फाइनल की हैं।


लेकिन, गुरुवार की सुबह मिली जानकारी के मुताबिक फिल्म ‘जवान’ का ये गाना अब दुबई में नहीं बल्कि यहां मुंबई में ही फिल्माया जाना है। फिल्म के इस गाने की शूटिंग मुंबई के यशराज स्टूडियोज में शुरू हो चुकी है और सोमवार से शुरू हुई ये शूटिंग इस पूरे हफ्ते जारी रहेगी। कहा ये भी जा रहा है कि इस गाने को फिल्माने का सुझाव भी शाहरुख को सलमान खान ने ही फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद दिया। शाहरुख ने ही गुरुवार को इस बात का सोशल मीडिया पर खुलासा किया कि ये ट्रेलर सबसे पहले उन्होंने सलमान को ही दिखाया था।

यह भी पढ़ें:  नीरू रंधावा को 50 लाख रुपये देंगे अरमान, बॉम्बे हाईकोर्ट ने 2018 के मारपीट मामले पर दिया आदेश


फिल्म ‘जवान’ के दो मिनट 12 सेकंड लंबे ट्रेलर को रिलीज के पहले 24 घंटे में करीब 4.57 करोड़ लोगों ने देखा और व्यूज के हिसाब से इसे चौथा स्थान मिला है। रिलीज के पहले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बार देखे गए ट्रेलर में पहला नंबर फिल्म ‘आदिपुरुष’ के ट्रेलर का है जिसे 5.22 करोड़ बार देखा गया। दूसरे नंबर पर रणबीर कपूर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ का ट्रेलर 5.09 करोड़ व्यूज के साथ और तीसरे नंबर पर फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ हिंदी का ट्रेलर 4.90 करोड़ व्यूज के साथ है।

यह भी पढ़ें: ‘गंगा’ के लिए अमिताभ बच्चन ने नहीं ली थी फीस, इस वजह से फिल्म करने के लिए हुए थे तैयार


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button