रिलीज के पहले चार दिन बॉक्स ऑफिस पर सुनामी की तरह छाई रही अभिनेता शाहरुख खान, नयनतारा, दीपिका पादुकोण और विजय सेतुपति की एटली निर्देशित फिल्म ‘जवान’ की चमक सोमवार को एकदम से फीकी पड़ती दिखी। रविवार के मुकाबले इस दिन फिल्म ‘जवान’ का कलेक्शन करीब 63 फीसदी तक गिर गया। फिल्म के सामने इस हफ्ते के बाकी कार्य दिवसों में अच्छा प्रदर्शन करने की बड़ी चुनौती है। कहा ये भी जा रहा है कि रिलीज के पहले चार दिन फिल्म का कलेक्शन कॉरपोरेट बुकिंग के चलते शानदार रहा और इसका बॉक्स ऑफिस पर असली इम्तिहान अब शुरू हुआ है। हालांकि, आंकड़े गवाह है कि रिलीज के पहले सोमवार को फिल्म ‘पठान’ का कलेक्शन भी करीब 56 फीसदी गिरा था और इसके बावजूद ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर करीब 540 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब रही थी।
फिल्म ‘जवान’ बीते हफ्ते जन्माष्टमी के दिन 7 सितंबर को रिलीज हुई। फिल्म के कथानक को लेकर इसके निर्देशक एटली और अभिनेता शाहरुख खान की खूब तारीफ हो रही है। फिल्म में देश के तमाम सामयिक मुद्दों पर टिप्पणी की गई है और फिल्म का नायक किसानों और अस्पतालों की दशा सुधारने के लिए संघर्ष करता दिखता है। इन सामाजिक संदेशों के चलते फिल्म को दर्शकों को एक बड़े वर्ग ने पसंद किया और फिल्म पहले वीकएंड पर कमाई के तमाम रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रही।
Fukrey 3: रिलीज से पहले भाईजान ने ‘फुकरे 3’ की टीम को दीं शुभकामनाएं, पुलकित सम्राट के लिए लिखा यह खास नोट
सोमवार के शुरुआती आंकड़ों को मिलाकर फिल्म ‘जवान’ अब तक रिलीज के पहले पांच दिनों में करीब 316 करोड़ रुपये की कमाई घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कर चुकी है। फिल्म ने रिलीज के पहले रविवार को 80.1 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी। इसके अगले दिन यानी रिलीज के पहले सोमवार को फिल्म शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक करीब 30 करोड़ रुपये ही कमा सकी। रविवार के मुकाबले सोमवार की कमाई में ये गिरावट करीब 63 फीसदी की है और मंडे टेस्ट के मुताबिक इसे अच्छा नहीं माना जाता।
Prachika Gentleman 2: ‘जेंटलमैन 2’ में प्राचिका की धमाकेदार एंट्री, बोलीं, ‘तैयारी अच्छी हो तो खेलने में मजा…’
किसी नई फिल्म के रिलीज के पहले रविवार के मुकाबले पहले सोमवार को कमाई अगर 50 फीसदी तक हो जाती है तो फिल्म को मंडे लिटमस टेस्ट में पास माना जाता है। फिल्म ‘जवान’ की कमाई में हुई बड़ी गिरावट को हालांकि अच्छा संकेत नहीं माना जा रहा है लेकिन फिल्म की निर्माता कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट को पूरा भरोसा है कि ये फिल्म शाहरुख खान की पिछली फिल्म ‘पठान’ की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रहेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि फिल्म ‘पठान’ ने भी रिलीज के पहले सोमवार को सिर्फ 26.50 करोड़ रुपये की कमाई करीब 56 फीसदी गिरावट के साथ की थी। फिल्म ‘पठान’ ने रिलीज के पहले 50 दिनों में 540.51 करोड़ रुपये कमाए थे जिसमें फिल्म के हिंदी संस्करण की कमाई 521.95 करोड़ रुपये, तेलुगू संस्करण की कमाई 12.76 करोड़ रुपये और तमिल संस्करण की कमाई 5.8 करोड़ रुपये रही थी।
Ranna Ch Dhanna: ‘रन्ना च धन्ना’ में जुटेगी ‘हौसला रख’ की पूरी टीम, अगले साल इस दिन रिलीज होगी फिल्म