तमिल फिल्मों के हिट निर्देशक एटली कुमार की पहली हिंदी फिल्म ‘जवान’ ने गणेश चतुर्थी के दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई के 500 करोड़ रुपये पूरे कर लिए हैं। इस कमाई में फिल्म की हिंदी, तमिल और तेलुगु संस्करणो की कमाई भी हासिल है। फिल्म की सिर्फ हिंदी संस्करण की कमाई अभी करीब 450 करोड़ रुपये के आसपास पहुंची है। किसी बॉलीवुड फिल्म के लिए ‘जवान’ ने 500 करोड़ रुपये तक पहुंचने का ये नया रिकॉर्ड बनाया है जो सिर्फ 13 दिन का है।
देश में हिंदी में बनी या रिलीज हुई फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड शाहरुख खान की पिछली फिल्म ‘पठान’ के नाम है। इस फिल्म ने 500 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा रिलीज के 22वें दिन हासिल किया था। फिल्म की कुल कमाई 543.05 करोड़ रुपये रही है जिसमें हिंदी संस्करण की कमाई करीब 524 करोड़ रुपये है। फिल्म ‘जवान’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर नेट कलेक्शन का 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा रिलीज के 13वें दिन ही छू लिया है।
500 करोड़ क्लब में शामिल अन्य फिल्मों में ‘गदर 2’ का नाम भी शामिल हो चुका है जिसने सिर्फ हिंदी में रिलीज होकर ये आंकड़ा रिलीज के 24वें दिन छुआ और फिल्म ‘पठान’ के हिंदी संस्करण की कमाई के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने में कामयाब रही। सनी देओल की ये फिल्म सिर्फ हिंदी में रिलीज हुई है और रिलीज के छठे हफ्ते में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। अब तक करीब 521 करोड़ रुपये कमा चुकी ‘गदर 2’ के नंबर वन हिंदी फिल्म बनने में अब ज्यादा समय नहीं लगता दिखता।
Parineeti-Raghav Wedding: परी की शादी में कब आएंगी उनकी मिमी दीदी? इस दिन शामिल होंगी प्रियंका चोपड़ा
हिंदी में बनी या हिंदी में रिलीज हुई फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की सूची इस प्रकार है:
फिल्म |
हिंदी संस्करण की कमाई |
पठान (2023) |
524 करोड़ रुपये |
गदर 2 (2023) |
521 करोड़ रुपये* |
बाहुबली 2 (2017) |
511 करोड़ रुपये |
जवान (2023) |
450 करोड़ रुपये* |
*सिनेमाघरों में प्रदर्शन जारी