Entertainment

Jawan 300 Cr:ब्लॉकबस्टर ‘जवान’ के 300 करोड़ पूरे, सबसे सुस्त ट्रिपल सेंचुरी का रिकॉर्ड इस फिल्म के नाम – Jawan Completes Records Fastest 300 Cr In Hindi Film After Pathan List Of Hindi Films To Have Entered The Club

भले बाजीगर शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ की कमाई की रफ्तार सोमवार के बाद से धीमी पड़ गई हो लेकिन रिलीज के पहले चार दिनों में जो माहौल फिल्म ने बना दिया है, उससे  साफ है कि ये फिल्म हिंदी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने का फिल्म ‘पठान’ का रिकॉर्ड जरूर तोड़ देगी। हिंदी में बनी फिल्मों में ‘जवान’ 300 करोड़ क्लब में प्रवेश करने वाली 11वीं फिल्म है। हिंदी में डब होकर रिलीज हुई दो फिल्मों ‘बाहुबली 2’ और ‘केजीएफ 2’ ने भी ये कारनामा कर रखा है।



हर रोज एक नया रिकॉर्ड

7 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म ‘जवान’ की कमाई की सुनामी रिलीज के पहले सोमवार को आकर शांत हुई है। रविवार के मुकाबले करीब 59 फीसदी की गिरावट के साथ फिल्म सोमवार को सिर्फ 32.92 करोड़ रुपये का कारोबार कर पाई थी। मंगलवार को भी इसका कलेक्शन शुरुआती रुझानों के मुताबिक करीब 30 करोड़ रुपये के आसपास ही रहने की उम्मीद है। देर शाम तक के आंकड़ों के हिसाब से फिल्म ने रिलीज के पहले मंगलवार को 28.50 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया था इसके साथ ही ये फिल्म सारी भाषाओं के संस्करणों को मिलाकर करीब 347.58 करोड़ रुपये कमा चुकी है और अकेले हिंदी में इसका कलेक्शन 300 करोड़ रुपये का आंक़ड़ा पार कर गया है।


फास्टेस्ट 300 का रिकॉर्ड

सिर्फ हिंदी संस्करण की कमाई की बात करें तो फिल्म ‘जवान’ ने 300 करोड़ क्लब में शामिल होने का ये कारनामा शाहरुख खान की पिछली फिल्म ‘पठान’ की तरह ही छह दिन में पूरा किया है। हालांकि सभी भाषाई संस्करणों को मिलाकर उसकी ये कमाई रिलीज के पांचवें दिन ही पूरी हो चुकी है। इस बीच रिलीज हुई सनी देओल की फिल्म की 300 करोड़ क्लब में एंट्री आठवें दिन हुई थी। यही तीन फिल्में ऐसी हैं जिन्होंने 10 दिन के भीतर 300 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पूरा किया।


सबसे सुस्त रफ्तार में कमाई

हिंदी में बनी और रिलीज हुई फिल्मों में ‘जवान’ 300 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली 11वीं फिल्म है। हिंदी मे रिलीज हुई साउथ की फिल्मों को भी अगर इनमें जोड़ लें तो ‘जवान’ का नंबर 13वां हो जाता है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे सुस्त 300 करोड़ रुपये कमाने का रिकॉर्ड रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म ‘पद्मावत’ के पास है जिसने कमाई का ये मनोवैज्ञानिक आंकड़ा रिलीज के 50वें दिन में पूरा किया था।


300 करोड़ क्लब में शामिल फिल्में

हिंदी में बनी या हिंदी में रिलीज हुई फिल्मों के 300 करोड़ क्लब में शामिल होनी की दिनवार सूची इस प्रकार है:

 

फिल्म                          300 करोड़ तक पहुंचने में लगे दिन
जवान (2023)   पांच
पठान (2023)     छह
गदर 2 (2023)   आठ
बाहुबली 2 (2017)   11
केजीएफ 2 (2022)  11
दंगल (2016) 13
संजू (2018) 16
टाइगर जिंदा है (2017) 16
पीके (2014) 17
वॉर (2019) 19
बजरंगी भाईजान (2015) 20
सुल्तान (2016) 35
पद्मावत (2018) 50


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button