Jawan 2:’जवान’ के सीक्वल को लेकर हलचल तेज, जानें शाहरुख-एटली की फिल्म के सेकेंड पार्ट की कहानी – Jawan 2 On The Cards Shah Rukh Khan Atlee Film Jawan Ending Leaves Fans Curious Full Details Inside
जवान
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
शाहरुख खान स्टारर एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘जवान’ सिनेमाघरों में आते ही छा गई है। फिल्म रिकॉर्डतोड़ कमाई की ओर तेजी से बढ़ रही है। एटली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में किंग खान के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति और सान्या मल्होत्रा समेत कई बेहतरीन सितारे हैं। स्टार स्टडेड इस मूवी ने टिकट विंडो पर बंपर ओपनिंग ली है। साथ ही इसकी कमाई के शुरुआती आंकड़ों को देख आभास हो गया है कि ‘जवान’ एक मेगा ब्लॉकबस्टर साबित होने वाली है। जहां फैंस ‘जवान’ को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं, वहीं अब उनके उत्साह को सातवें आसमान पर पहुंचाने के लिए फिल्म के सेकेंड पार्ट यानी ‘जवान 2’ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ गया है।
‘जवान 2’ का मिला हिंट
जिन लोगों ने शाहरुख खान स्टारर पैन इंडिया फिल्म ‘जवान’ देखी है, उन्हें फिल्म के संभावित सीक्वल का हिंट भी देखने को मिला है। ‘जवान’ बड़ी चतुराई से अपने समापन में दूसरे भाग के बारे में बताता है, जहां शाहरुख के किरदार आजाद को अपने अगले मिशन के बारे में एक लिफाफा मिलता है। दिलचस्प बात यह है कि इसे एक विशेष उपस्थिति द्वारा प्रस्तुत किया गया है, जो सीक्वल की अटकलों को मजबूत बनाता है। खैर, अगर यह सच होता है, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि निर्माता इस लार्जर दैन-लाइफ थ्रिलर के दूसरे भाग को दर्शकों के सामने कैसे पेश करेंगे।
Jawan: साउथ में चला ‘जवान’ का जादू, हैदराबाद में फैन ने शाहरुख के कट-आउट को दूध से नहलाया
‘जवान’ के सीक्वल के लिए फैंस उत्साहित
‘जवान’ की बड़ी रिलीज से पहले, शाहरुख खान ने ट्विटर (एक्स) पर आस्क एसआरके सेशन रखा था, जिसमें एक फैन ने ‘जवान 2’ की संभावना के बारे में पूछताछ की। खान ने अपने ट्रेडमार्क मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, ‘पहले यह वाली तो देख लो, बच्चे की जान लोगे क्या??!! जवान।’ जहां ‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है, और दर्शकों को अपनी सीटों से उठने पर मजबूर कर दिया है। वहीं, ‘जवान 2’ की अफवाह मात्र ने फैंस के उत्साह को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है।
क्या होगी ‘जवान 2’ की कहानी?
‘जवान’ को क्रिटिक्स समेत सिनेप्रेमियों तक से सकारात्मक समीक्षा मिली है। वहीं, ‘जवान 2’ की कहानी को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें लड़ाई विदेशी ताकतों से होगी। ‘जवान 2’ में शाहरुख खान का किरदार आजाद स्विस बैंक में जमा काले धन को भारत लाने की कोशिश करेगा। इस मिशन को अंजाम तक पहुंचाने में संजय दत्त भी उनकी मदद करते नजर आएंगे।