Entertainment

Jawan:वेंटिलेटर पर जवान देख रहे फैन का शाहरुख ने जताया आभार, इमोशनल नोट साझा कर कही यह बात – Shah Rukh Khan Gives Reply To Fan Watching Jawan While On Ventilator Actor Wrote A Heartwarming Note

Shah Rukh Khan gives reply to fan watching Jawan while on ventilator Actor wrote a heartwarming note

शाहरुख खान और फैन
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जवान’ सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। किंग खान की इस फिल्म को दर्शकों से बेहद प्यार मिल रहा है।  एटली कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने रिलीज होती ही टिकट खिड़की पर कई बड़ी फिल्मों के कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अब सोशल मीडिया पर जवान के एक फैन का वीडियो सामने आया है। किंग खान ने भी इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

वेंटिलेटर पर जवान देख रहे फैन का शाहरुख ने जताया आभार

 हाल ही में, शाहरुख ने एक फैन के ऐसे वायरल वीडियो पर रिएक्ट किया जिसे देखकर किसी की भी आंखों में आंसू आ जाएंगे। इस वीडियो में शाहरुख था फैन जवान को वेंटिलेटर पर रहते हुए सिनेमाघरों में देखा गया था। इस शख्स का नाम अनीस फारूकी है, जो अपनी बीमारी के बावजूद बड़े पर्दे पर फिल्म देखने गया था। शाहरुख ने वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, “धन्यवाद मेरे दोस्त। भगवान तुम्हें दुनिया की सारी खुशियां दें। मैं तुमसे प्यार पाकर बहुत आभारी हूं। उम्मीद है कि तुम्हें फिल्म पसंद आई। ढेर सारा प्यार।”

 इमोशनल नोट साझा कर कही यह बात

इससे पहले असम के गुवाहाटी से किंग खान के एक फैन द्वारा एक वीडियो शेयर किया गया था, जिसमें एक वृद्धाश्रम की कई महिलाएं सिनेमाघरों में जवान देखने जा रही थीं। इस पर रिएक्ट करते हुए अभिनेता ने लिखा, “धन्यवाद खुशी है कि मैं अपनी फिल्मों के माध्यम से उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकता हूं। गुवाहाटी, कृपया इन महिलाओं को मेरा प्यार और आभार व्यक्त करें!!!”

Singham Again: रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में हुई श्वेता तिवारी की एंट्री, सिंघम अगेन में नजर आएंगी एक्ट्रेस

यह सितारे आए नजर

बता दें कि शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति-स्टारर ‘जवान’ सात सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जल्द ही 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। जवान का निर्माण गौरी खान ने रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के तहत किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button