Jawan:वेंटिलेटर पर जवान देख रहे फैन का शाहरुख ने जताया आभार, इमोशनल नोट साझा कर कही यह बात – Shah Rukh Khan Gives Reply To Fan Watching Jawan While On Ventilator Actor Wrote A Heartwarming Note
शाहरुख खान और फैन
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जवान’ सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। किंग खान की इस फिल्म को दर्शकों से बेहद प्यार मिल रहा है। एटली कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने रिलीज होती ही टिकट खिड़की पर कई बड़ी फिल्मों के कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अब सोशल मीडिया पर जवान के एक फैन का वीडियो सामने आया है। किंग खान ने भी इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
वेंटिलेटर पर जवान देख रहे फैन का शाहरुख ने जताया आभार
हाल ही में, शाहरुख ने एक फैन के ऐसे वायरल वीडियो पर रिएक्ट किया जिसे देखकर किसी की भी आंखों में आंसू आ जाएंगे। इस वीडियो में शाहरुख था फैन जवान को वेंटिलेटर पर रहते हुए सिनेमाघरों में देखा गया था। इस शख्स का नाम अनीस फारूकी है, जो अपनी बीमारी के बावजूद बड़े पर्दे पर फिल्म देखने गया था। शाहरुख ने वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, “धन्यवाद मेरे दोस्त। भगवान तुम्हें दुनिया की सारी खुशियां दें। मैं तुमसे प्यार पाकर बहुत आभारी हूं। उम्मीद है कि तुम्हें फिल्म पसंद आई। ढेर सारा प्यार।”
Baat jab #ShahRuhKhan ki Aati tab dimaag nahi dil kaam karne lagta hai.
A physically challenged man whose on ventilator is seeing #Jawan.
This is the love people have for you @iamsrk sir❤️@SRKCHENNAIFC @Atlee_dir @pooja_dadlani pic.twitter.com/zCy3bBauYC
— SRK Rajarhat CFC (@SRKRajarhatCFC) September 17, 2023
इमोशनल नोट साझा कर कही यह बात
इससे पहले असम के गुवाहाटी से किंग खान के एक फैन द्वारा एक वीडियो शेयर किया गया था, जिसमें एक वृद्धाश्रम की कई महिलाएं सिनेमाघरों में जवान देखने जा रही थीं। इस पर रिएक्ट करते हुए अभिनेता ने लिखा, “धन्यवाद खुशी है कि मैं अपनी फिल्मों के माध्यम से उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकता हूं। गुवाहाटी, कृपया इन महिलाओं को मेरा प्यार और आभार व्यक्त करें!!!”
यह सितारे आए नजर
बता दें कि शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति-स्टारर ‘जवान’ सात सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जल्द ही 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। जवान का निर्माण गौरी खान ने रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के तहत किया है।