Jawan:’मुझे चाहिए तो आलिया भट्ट’ वाले डायलॉग पर राइटर सुमित का बड़ा खुलासा, बोले- मैं तैयार नहीं था लेकिन… – Jawan Writer Sumit Arora Reveals Shah Rukh Khan Insisted Him To Keep Alia Bhatt Dialogue In Nayanthara Film
सुमित अरोड़ा,शाहरुख खान
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की हालिया रिलीज फिल्म ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर पैर जमाए हुए है। किंग खान फिल्म ने 10 दिनों के भीतर किंग खान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही है। फिल्म ने 10 दिनों के भीतर ही टिकट खिड़की पर 440.48 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है। एटली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में ऐसे कई शानदार डायलॉग हैं, जिन्हें सुनकर थिएटर में दर्शक तालियां और सीटिंया बजाने को मजबूर हो गए हैं।
डायलॉग को लेकर राइटर सुमित का खुलासा
फिल्म के एक सीन में किंग खान से पूछा जाता है कि ‘तुम्हें चाहिए क्या?’ इसके जवाब में वह कहते हैं कि ‘मुझे चाहिए तो आलिया भट्ट…’ यह डायलॉग एसआरके के फैंस को काफी पसंद आ रहा है। वहीं अब फिल्म के डायलॉग राइटर सुमित अरोड़ा ने आलिया से जुड़े डायलॉग का किस्सा सुनाया है। उन्होंनें बताया, ‘मैं आलिया भट्ट वाले डायलॉग को लेकर कंफर्म नहीं था, लेकिन शाहरुख सर ने कहा कि यह बहुत अच्छा है। इस डायलॉग को फिल्म में रखते हैं। सर के कहने पर ही हमने ये डायलॉग को फिल्म में रखा है। वहीं, जब मैंने इस डायलॉग पर लोगों के रिएक्शन देखें तो मुझे बहुत अच्छा लगा।’
बॉक्स ऑफिस जमकर कमाई कर रही जवान
बता दें कि शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति-स्टारर ‘जवान’ सात सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 440.48 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है। जवान का निर्माण गौरी खान ने रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के तहत किया है।
यह भी पढ़ें- Mission Raniganj: मिशन रानीगंज का नया गाना जलसा 2.0 हुआ रिलीज, दिखी अक्षय- परिणीति की शानदार केमिस्ट्री