Entertainment

Jawan:भारत में शुरू हुई ‘जवान’ की एडवांस बुकिंग, वीडियो साझा कर शाहरुख खान ने कहा- बहुत बेकरार हैं सब… – Shah Rukh Khan And Nayanthara Film Jawan Advance Booking Opens In India Actor Shares Announcement Video

शाहरुख खान की आने वाली फिल्म ‘जवान’ का क्रेज दर्शकों के बीच खूब देखने को मिल रहा है। फैंस बेसब्री से फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से तो फैंस के बीच उत्साह काफी बढ़ गया है। वहीं अब फैंस के लिए अच्छी खबर आई है। ‘जवान’ की एडवांस बुकिंग अब पूरे भारत में खोल दी गई है। आज शुक्रवार को रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी घोषणा करते हुए एक वीडियो साझा किया। इस वीडियो में शाहरुख खान ने फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू होने की घोषणा की है।





मुंबई के चुनिंदा मल्टीप्लेक्स में जवान की एडवांस बुकिंग पहले से ही खुली थी। जहां सुबह के शो के लिए टिकट 250 रुपये से शुरू होते हैं, वहीं 2डी आईमैक्स के लिए रात के शो के लिए टिकट 1,850 रुपये तक जाते हैं। शाहरुख स्टारर ‘जवान’ की एडवांस बुकिंग 450 स्थानों पर खोली गई थी। जर्मनी, संयुक्त अरब अमीरात और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है।

Amitabh Bachchan: अभिषेक बच्चन के लिए फिर चीयरलीडर बने बिग बी, बेटे की तारीफ में कही यह बात


‘जवान’ एटली के जरिए लिखित और निर्देशित है। इसमें शाहरुख खान के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा और रिद्धि डोगरा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। दीपिका पादुकोण भी फिल्म में एक विशेष भूमिका निभाएंगी। फिल्म गौरी खान द्वारा निर्मित और गौरव वर्मा द्वारा सह-निर्मित रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्रस्तुति है। यह फिल्म सात सितंबर 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होगी।

Anurag Kashyap: ‘एक था टाइगर’ के लिए सिनेमाघरों से हटा दी गई थी ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, अनुराग कश्यप का खुलासा

 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button