बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का दर्शकों के बीच काफी उत्साह बना हुआ है। दर्शक बेसब्री से फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में खबर आई थी कि ‘जवान’ का ट्रेलर ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ के साथ लॉन्च किया जाएगा। दर्शकों के इंतजार पर विराम लगाते हुए आखिरकार शाहरुख खान ने बहुप्रतीक्षित फिल्म के ट्रेलर के रिलीज डेट की घोषणा की है।
शाहरुख खान ने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर एक टैगलाइन के साथ ‘जवान’ का धांसू वीडियो साझा करते हुए ट्रेलर के रिलीज की तारीख और समय का खुलासा किया है। शाहरुख ने लिखा, ‘मैं पुण्य हूं या पाप हूं? मैं भी आप हूं।’ ‘जवान’ प्रीव्यू 10 जुलाई को आ रहा है। पूरे विश्व में 10 सितंबर 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगा। वीडियो में बताया गया है कि ट्रेलर 10 जुलाई को सुबह 10.30 बजे जारी किया जाएगा।