Jawan:तारक मेहता की ‘बबीता जी’ ने देखी शाहरुख की ‘जवान’, एटली की फिल्म को लेकर कही यह बात – Jawan Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Munmun Dutta Watch Shah Rukh Khan Film
शाहरुख खान,मुनमुन दत्ता
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की फिल्म जवान इन दिनों फैंस को खूब पसंद आ रही हैं। हाल ही में तारक मेहता का उल्टा चश्मा की एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता उर्फ बबीता जी ने शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर जवान देखी। मुनमुन ने पोस्ट शेयर करते हुए एक लंबा कैप्शन लिखा, “जवान के लिए तालियां! मैं रोई, मैं हंसी, मैंने डांस किया और मैं सबसे बड़ी मुस्कान के साथ थिएटर से बाहर आई।”
मुनमुन दत्ता ने की जवान की तारीफ
यह फिल्म बेहद बेहतरीन थी। एक्ट्रेस ने बताया कि शाहरुख हमेशा मेरे बचपन के क्रश, मेरे हीरो बने रहेंगे।” बता दें कि शाहरुख ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नजर आए थे। एक बार वह चेन्नई एक्सप्रेस को प्रमोट करने के लिए शो में आए थे और बाद में उन्होंने हैप्पी न्यू ईयर को प्रमोट करने के लिए सिटकॉम की शोभा बढ़ाई।
दुनिया भर में बजा जवान का डंका
शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति-स्टारर ‘जवान’ सात सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने अपनी रिलीज के केवल एक सप्ताह में दुनिया भर में 621 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कुल कमाई 368 करोड़ रुपये है। जवान का निर्माण गौरी खान ने रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के तहत किया है।
यह भी पढ़ें- Jawan: ‘जवान’ के ‘विक्रम राठौर’ को नहीं पसंद हीरो का किरदार, बोले- मुझे फिल्मों में अक्सर…