Jawan:जवान में ‘ऐश्वर्या राठौर’ के किरदार को लेकर असमंजस में थे शाहरुख खान, बोले- मुझे लगा नहीं कि दीपिका… – Jawan Actor Shah Rukh Was Confused If Deepika Padukone Could Play His Mom In Film As They Shot Besharam Rang
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म‘जवान’बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही है। फिल्म में साउथ की हसीना नयनतारा और विजय सेतुपति भी अहम किरदार में हैं। एटली के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। जवान में दीपिका कैमियो रोल में हैं। फिल्म में भले ही दीपिका एक छोटे से किरदार में नजर आ रही हो, लेकिन फैंस को उनका काम बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है। हाल ही में फिल्म की सक्सेस के बाद शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और फिल्म की बाकी स्टारकास्ट ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें किंग खान ने एक्ट्रेस के रोल को लेकर खुलकर बात की है।
शाहरुख खान ने खुलासा किया कि वह जवान में अपनी मां की भूमिका के लिए दीपिका पादुकोण से पूछने से पहले घबराए हुए थे और कहा, “जब एटली सर इस पर चर्चा कर रहे थे, तो हम भाग्यशाली थे क्योंकि हम विजय सेतुपति सर को बोर्ड पर लाने में कामयाब रहे थे। हम उनसे मिले और वह बहुत प्यार और अच्छाई से भरे हुए थे और उन्होंने कहा, ‘हां, मुझे यह फिल्म करना अच्छा लगेगा।’ हम अभी नयनतारा जी की शादी के लिए बाहर गए थे और फिर हम पहले दिन से ही सोच रहे हैं कि काश इस भूमिका में दीपिका (ऐश्वर्या राठौड़) होतीं। मैंने कहा, “पता नहीं सर, वो बिजी होगी और मैं उससे बहुत प्यार करता हूं।” मैं उसे कभी किसी ऐसी चीज़ के लिए नहीं बुलाऊंगा जो उसके लिए सार न बन जाए। आखिरकार, उसने अपने करियर की शुरुआत मेरे साथ ही की थी।”
शाहरुख ने आगे कहा, ”मैंने फिल्म के बारे में दीपिका से ‘पठान’ के सेट पर बात की थी और उस दिन हम ‘बेशरम रंग’ की शूटिंग कर रहे थे और मैं बैठा था। मैंने अपनी मैनेजर पूजा से पूछा, ‘यह मां का रोल करेगी?’ उन्होंने आगे कहा, “पूजा 2 सेकंड के लिए दीपिका के पास गई और फिर वापस आकर बोली ‘हां, जब भी आप कहें तो एटली सर को बता देना।’
दीपिका पादुकोण की तारीफ करते हुए शाहरुख खान ने कहा, ‘मैं जानता हूं कि यह बहुत बड़ा दिन था और हम एक-दूसरे के बहुत करीब हैं। हम एक-दूसरे को परिवार की तरह प्यार करते हैं।’ एक अभिनेत्री के तौर पर उनके लिए ऐसा करना बहुत साहसपूर्ण है। इससे उन्होंने साबित कर दिया है कि वह एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं।
बता दें कि शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति-स्टारर ‘जवान’ सात सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कुल कमाई 410.88 करोड़ रुपये है। जवान का निर्माण गौरी खान ने रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के तहत किया है।