Jawan:जवान के लिए पहली बार मैदान में उतरकर फैंस से मुखातिब होंगे किंग खान, चेन्नई में रिलीज करेंगे ट्रेलर? – Shah Rukh Khan Is Set To Fly Down To Chennai To Have A Grand Trailer Release Of Jawan As Per Media Reports
जवान
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का क्रेज दर्शकों के बीच छाया हुआ है। एक तरफ जहां फिल्म के ट्रेलर का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं उन्हें फिल्म के नए गाने ‘नॉट रमैया वस्तावैया’ का भी इंतजार था, जो आखिरकार आज खत्म हो चुका है। इस बीच शाहरुख ने आस्क एसआरके सेशन में जवान के ट्रेलर की रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है। साथ ही अभिनेता ने ट्रेलर को भव्य तरीके से रिलीज करने की योजना भी बना डाली है।
जवान के ट्रेलर को रिलीज करने के लिए चेन्नई जाएंगे किंग खान
किंग खान के फैंस बड़ी ही बेसब्री से जवान के ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं। अब शाहरुख खान ने आस्क एसआरके सेशन में खुद इसके ट्रेलर की डेट को कंफर्म कर दिया है। शाहरुख ने कंफर्म करते हुए बताया है कि जवान का ट्रेलर 31 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। खबर आ रही है कि किंग खान भव्य तरीके से फिल्म के ट्रेलर को लॉन्च करेंगे और इसके लिए वह चेन्नई भी जाएंगे। तो चलिए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।
Vanakkam Chennai, I am coming!!! All the Jawans – girls & boys at Sai Ram Engineering College be ready… I am excited to meet you all! Might even do some tha tha thaiya if asked. See you tomorrow 3PM onwards. pic.twitter.com/1VjoX2xhNE
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 29, 2023
पोस्ट साझा कर दिया हिंट
हाल ही में, अपनी आगामी फिल्म का एक पोस्टर साझा करते हुए, शाहरुख ने लिखा, “वनक्कम चेन्नई। मैं आ रहा हूं। साईं राम इंजीनियरिंग कॉलेज के सभी जवान लड़कियां और लड़के तैयार रहें। मैं आप सभी से मिलने के लिए उत्साहित हूं। हो सकता है कि कुछ ऐसा भी करें जो किसी ने सोचा भी ना हो। कल दोपहर 3 बजे से मिलते हैं।”
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
वहीं, बात करें ‘जवान’ के बारे में तो इस फिल्म के जरिए शाहरुख ने पहली बार एटली के साथ मिलकर काम किया है। फिल्म में नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर, प्रियामणि सहित अन्य कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं। साथ ही इसमें दीपिका पादुकोण का भी कैमियो रोल होगा। यह बहुप्रतीक्षित फिल्म सात सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा किंग खान के पास पाइपलाइन में ‘डंकी’