Entertainment

Jawan:’जवान’ के निर्देशन के लिए शाहरुख ने एटली के प्रति जताया आभार, को-स्टार विजय सेतुपति को भी कहा धन्यवाद – Shahrukh Khan Jawan Actor Thanks Director Atlee Says Vijay Sethupathi Taught Him A Bit Of Tamil Read In Deital

Shahrukh Khan Jawan actor thanks director Atlee says Vijay Sethupathi taught him a bit of Tamil read in deital

फिल्म जवान
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों अपनी मचअवेटेड फिल्म ‘जवान’ को लेकर सुर्खियों में हैं। ‘पठान’ की सफलता के बाद किंग खान के फैंस उन्हें  एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने के लिए इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। फिल्म डायरेक्टर एटली कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहरुख के अलावा नयनतारा, सान्या मल्होत्रा, विजय सेतुपति और प्रियामणि भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा जवान में पठान एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी कैमियो रोल में नजर आने वाली हैं।

शाहरुख ने एटली को कहा ‘द मैन’

जवान के प्रोमो के रिलीज होने के बाद से शाहरुख खान काफी उत्साहित हैं। फिल्म के प्रीव्यू ने यूट्यूब पर 52 मिलियन व्यूज पार कर लिए हैं। शाहरुख ने ट्विटर पर जवान के टीम को धन्यवाद दिया है। उन्होंने सबसे पहले एटली को ‘द मैन’ कहकर धन्यवाद दिया है।

विजय सेतुपति को दिया धन्यवाद 

किंग खान ने लिखा, “सर!!! माअस्स्स्स्स्स!! हर चीज के लिए धन्यवाद। आप सभी को प्यार (एसआईसी)।” इसके बाद उन्होंने फिल्म के को-स्टार विजय सेतुपति को धन्यवाद दिया। “सर आपके साथ काम करना सम्मान की बात है। सेट पर मुझे थोड़ी सी तमिल सिखाने और स्वादिष्ट भोजन देने के लिए धन्यवाद। लव यू नानबा!” 

डांस सिखाने के लिए शोबी का किया शुक्रिया अदा

इसके अलावा उन्होंने डांस कोरियोग्राफर शोबी पॉलराज, जिन्हें शोबी मास्टर के नाम से जाना जाता है। शाहरुख ने एक कूल हीरो की तरह डांस कराने के लिए उनका शुक्रिया अदा किया है। इसके अलावा योगी बाबू को भी धन्यवाद दिया, जिन्होंने दूसरी बार बॉलीवुड सुपरस्टार के साथ मिलकर काम किया है। 

यह भी पढ़ें-  Salman Khan : ‘पठान जवान बन गया’ शाहरुख से प्रभावित हुए सलमान, शेयर किया फिल्म का प्रीव्यू

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button