Javed Ali:’हर किसी का अपना पैटर्न होता है’, रियालिटी शोज पर उठने वाले सवाल पर जावेद अली की दो टूक – Javed Ali Bluntly On The Question Arising On Reality Shows Says Everyone Has Their Own Pattern
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
अब हाल ही में, जावेद ने अपनी जिंदगी से लेकर अपने रियलिटी शोज के जज के रूप में अपने अनुभव को साझा किया है। तो चलिए जानते हैं सिंगर ने क्या कहा है।
जावेद अली
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बॉलीवुड सिंगर जावेद अली अपनी सिंगिंग के साथ अपने रियलिटी शोज को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। हाल-फिलहाल में सिंगर ‘बिग एफएम’ के शो ‘बिग गोल्डन वॉइस सीजन 8’ को जज करते नजर आ रहे हैं। अब हाल ही में, जावेद ने अपनी जिंदगी से लेकर अपने रियलिटी शोज के जज के रूप में अपने अनुभव को साझा किया है। तो चलिए जानते हैं सिंगर ने क्या कहा है।
जिंदगी के अनुभव को किया साझा
जावेद अली ने फिल्म पुष्पा के गाने ‘श्रीवल्ली’ से लेकर ‘जब तक है जान’ जैसे गानों को अपनी आवाज दी है। जावेद ने अपने हालिया इंटरव्यू में रियलिटी शोज और जज की भूमिका के अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा, ‘मैं हमेशा यह सोचता हूं कि मैं किसी से ऐसा न कहूं कि वह बहुत हार्ष हो जाए। मैं हमेशा अपनी बात को शांति और प्यार से कहने में यकीन करता हूं। अपने दिल की बात को सुनता हूं। मेरा यही यूएसपी है कि मैं ईमानदारी से जज करता हूं।’
सलमान-शाहरुख की फिल्मों के बने आवाज
आगे जावेद से पूछा गया कि वह शाहरुख खान से लेकर सलमान खान की फिल्मों के आवाज बन गए। इस बड़ी उपलब्धि को पाकर उन्हें कैसा लगता है। इसपर सिंगर ने जवाब देते हुए कहा, ‘मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मुझे ऐसे स्टार्स के साथ काम करने का मौका मिला। मैं सबसे पहले उन कंपोजर और लोगों को शुक्रिया करना चाहता हूं, जिन्होंने उन्हें ऐसे बड़े मौके दिए। जब आप शाहरुख से लेकर सलमान के लिए गाने गाते हैं तो एक जिम्मेदारी बन जाती है कि आप उनके हाव-भाव में सॉन्ग गाना पड़ता है ताकि वह उनपर सूट हो और ऑडियंस से भी कनेक्ट हो।’
Baseer Ali: किंग खान के जबरा फैन हैं ‘कुंडली भाग्य’ फेम बसीर, बोले- उन्होंने मुझे एक्टर बनाया!
रियलिटी शोज को लेकर कही यह बात
इसके अलावा सिंगर से यह भी पूछा गया कि रियलिटी शोज को लेकर अक्सर यह सवाल उठते हैं कि यह फेक होते हैं। इसके जवाब में सिंगर ने कहा, ‘मैं इसपर टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं। क्योंकि हर शो का अपना पैटर्न होता है और उनके पैटर्न पर मेरा कुछ भी कहना ठीक नहीं है। इसके अलावा जावेद अली ने शो के विनर को बधाई देते हुए उन्हें हमेशा अपनी आवाज में ही गाना गाने की सलाह दी और दूसरों के आवाज की कॉपी ना करने की नसीहत दी है।’