Entertainment

Javed Akhtar:जावेद अख्तर को मिली राहत, कंगना रणौत की शिकायत पर गीतकार के खिलाफ कार्यवाही पर कोर्ट ने लगाई रोक – Mumbai Court Stays Proceedings Against Javed Akhtar On Complaint Filed By Kangana Ranaut Know All Details


गीतकार और कवि जावेद अख्तर को राहत देते हुए मुंबई की एक सत्र अदालत ने गुरुवार को अभिनेता कंगना रणौत के जरिए दायर शिकायत के संबंध में उन्हें जारी किए गए समन पर रोक लगा दी। जावेद ने पिछले महीने एक मजिस्ट्रेट अदालत के जरिए जारी समन के खिलाफ अपील दायर की थी और उन्हें खारिज करने की मांग की थी। सत्र अदालत ने गुरुवार को उनकी अपील पर अंतिम फैसला आने तक 24 जुलाई को जारी समन पर रोक लगा दी। मामले की सुनवाई 18 अक्टूबर को होगी।




अभिनेत्री ने कहा था कि हालांकि, अख्तर का इस विवाद से कोई लेना-देना नहीं था, लेकिन उन्होंने “गलत इरादे और गुप्त उद्देश्य से” उन्हें बुलाया और उसे सह-अभिनेता का पक्ष लेने के लिए उन्हें लिखित माफी मांगने के लिए “आपराधिक रूप से डराया और धमकाया।” शिकायत में यह भी कहा गया कि जावेद अख्तर ने उनके नैतिक चरित्र पर अनुचित और अनावश्यक बयान दिए। अदालत ने शिकायतकर्ता का सत्यापन किया था और चंदेल का बयान भी दर्ज किया था और गीतकार को तलब किया था।

Cruise drug case: मुनमुन धमेचा की याचिका का एनसीबी ने किया विरोध, कहा- उनके खिलाफ है सबूत


वकील जय भारद्वाज के माध्यम से जावेद ने अपील दायर की थी, जिसमें कहा गया था कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद 2020 में दिए गए एक टीवी साक्षात्कार के लिए उनके खिलाफ मानहानि का आरोप लगाया गया और अदालत में कंगना के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। मामले में कंगना के खिलाफ मुकदमा चल रहा है और अब तक तीन गवाहों से पूछताछ की जा चुकी है। जावेद की याचिका में कहा गया है कि कंगना ने कार्यवाही में देरी करने का प्रयास किया था और उनके खिलाफ शिकायत केवल जवाबी कार्रवाई के रूप में दर्ज की गई थी। कथित घटना होने के साढ़े पांच साल बाद शिकायत दर्ज की गई थी।

Alia Bhatt: नेशनल अवॉर्ड जीतने पर आलिया भट्ट ने दी प्रतिक्रिया, कहा- आप सबके बिना यह संभव नहीं था


कंगना ने अपने वकील रिजवान सिद्दीकी के माध्यम से अख्तर की अपील का विरोध करते हुए कहा कि अदालत ने संतुष्ट होने के बाद जावेद अख्तर के खिलाफ समन जारी किया था। इस मामले में जावेद ने दिंडोशी सेशन कोर्ट में समीक्षा याचिका दायर की थी। याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने अंधेरी कोर्ट द्वारा दिए गए आदेश पर रोक लगा दी। जावेद अख्तर के लिए बड़ी राहत मानी जा रही है। मानहानि का आरोप लगाते हुए जावेद के जरिए कंगना के खिलाफ दायर शिकायत पर अलग-अलग कार्यवाही में गवाहों से पूछताछ की जा रही है।

Celebs Marriage: सालभर भी नहीं टिकी इन सितारों की शादी, कुछ महीनों में ही तलाक लेकर तोड़ दिया रिश्ता


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button