Entertainment

Jassi Gill:जस्सी गिल ने दिलजीत दोसांझ का किया शुक्रियाअदा, बोले- बॉलीवुड में उन्होंने बदली सरदारों के लिए सोच – Kkbkkj Jassi Gill Is Thank Full To Diljit Dosanjh Said Because Of Him Bollywood Changed Thoughts For Sardar

KKBKKJ Jassi Gill Is Thank Full To Diljit Dosanjh Said Because Of Him Bollywood Changed Thoughts For Sardar

जस्सी गिल-दिलजीत दोसांझ
– फोटो : social media

विस्तार

जस्सी गिल पंजाब इंडस्ट्री के जाने माने कलाकार और सिंगर है। वह जल्द ही सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में जस्सी गिल सलमान खान के भाई के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में और भी कई कलाकार नजर आने वाले हैं। वहीं, हाल ही में जस्सी गिल ने अपने दोस्त और पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ को क्रेडिट दिया है।

दिलजीत को लेकर जस्सी ने कही यह बात

दरअसल, हाल ही में एक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान दिलजीत दोसांझ को लेकर बात की है। उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में पंजाबी आर्टिस्ट को लेकर बदलाव और उन्हें दिखाने के तरीके के लिए सारा क्रेडिट दिलजीत को दिया है। जस्सी गिल ने कहा कि हम पंजाब में इस बारे में बात करते थे, कि बॉलीवुड में सरदारों को कॉमेडियन के तौर पर दिखाया जाता था। साथ ही उनका लुक भी ऑथेंटिक नहीं था, जिस तरीके से फिल्म में एक सरदार को पगड़ी पहने दिखाया जाता था। उन्होंने कहा कि इसे बदलने के लिए हम दिलजीत पाजी के शुक्रगुजार हैं। उन्होंने लोगों को दिखाया कि पंजाबी कॉमेडियन नहीं है। वह स्टाइलिश हैं और अपने काम से लोगों को इंप्रेस करते हैं। 

Abhishek Banerjee: बिग बी संंग काम करने को लेकर अभिषेक बनर्जी उत्साहित, बोले- उन्हें कॉपी करके बड़ा हुआ

बॉलीवुड में कर चुके हैं कई फिल्में

आपको बता दें कि मिस्टर एंड मिसेज 420 से जस्सी ने अपने करियर की शुरुआत की थी। साथ ही उन्होंने अभी तक सबसे ज्यादा पंजाबी फिल्मों में काम किया है। वहीं, साल 2018 में एक्टर ने हैप्पी फिर भाग जाएगी से बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उनके साथ डायना पेंटी, सोनाक्षी सिन्हा और जिम्मी शेरगिल नजर आए थे। उसके बाद कंगना रणौत के साथ फिल्म पंगा में भी नजर आए थे। वहीं, अब वह फरहाद सामजी के डायरेक्शन में बनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान में नजर आएंगे। यह फिल्म 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में नजर आएगी। 

नेहा का बोल्ड अंदाज और मोनालिसा के हॉट लुक ने लगाई आग

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button