Entertainment

Jasik Ali:नाबालिग से यौन शोषण के आरोप में निर्देशक जसिक अली गिरफ्तार, फिल्म में रोल देने का दिया था झांसा – Jasik Ali Film Director Arrested For Abusing Minor Girl After Promising Her A Role In His Movie

Jasik Ali Film Director Arrested For Abusing Minor Girl After Promising Her A Role In His Movie

प्रतिकात्मक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


सिनेमा की चकाचौंध भरी दुनिया का काला सच अक्सर उजागर होता रहता है। लेकिन इसके बाद भी इस इंडस्ट्री में आए दिन इस तरह की घटनाएं सुनने मिलती हैं, जो सबको परेशान कर देती हैं। हाल ही में एक नाबालिग लड़की का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में एक फिल्म निर्देशक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस निर्देशक का नाम जसिक अली बताया जा रहा है।  

फिल्म में रोल देने के नाम पर किया उत्पीड़न

सामने आ रही रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आरोपी निर्देशक जसिक अली ने नाबालिग को अपनी आगामी फिल्म में एक भूमिका देने का लालच दिया था। लड़की को अपने झूठे वादों में फंसाकर निर्देशक ने उसका यौन उत्पीड़न किया। इस मामले के मुख्य आरोपी जसिक अली की उम्र 36 साल बताई जा रही है। वह नादक्कावु में एक जगह छिपा हुआ था। अपने इस ठिकाने से भागने का प्रयास करते हुए उसे पुलिस ने पकड़ लिया था।

Suriya-Dulquer Salmaan: सुधा कोंगारा की फिल्म में साथ काम करेंगे सूर्या और दुलकर सलमान, जल्द हो सकता है एलान

अलग-अलग स्थानों पर किया उत्पीड़न

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जसिक ने लड़की के साथ यौन उत्पीड़न का जघन्य अपराध करने के लिए उसे अलग-अलग जगहों पर ले गया था। पुलिस अधिकारियों द्वारा की गई तफ्तीश में यह भी पता लगा कि आखिर ऐसा क्या था, जो नाबालिग इसके झांसे में आ गई। पुलिस के मुताबिक, जिस चीज ने लड़की को जसिक की ओर आकर्षित किया वह हाल ही में रिलीज हुई मलयालम फिल्म में निर्देशक के रूप में उसका होना था। जसिक ने इस बात का फायदा उठाकर उसे फिल्म में रोल देने का वादा किया और उसके साथ दुष्कर्म किया।

Sunny Deol: ‘मामला सुलझाया जा रहा है..’, 56 करोड़ रुपये कर्ज के तहत विला की नीलामी पर सनी के प्रवक्ता का बयान

एफआईआर दर्ज होने के बाद छिप गया था आरोपी

बता दें, लड़कियों की ओर से लिखित एफआईआर के साथ हिमत कोयलड़ी स्टेशन में जसिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। केस दर्ज होते ही माता-पिता और पुलिस अधिकारियों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। इसके बाद जैसे ही जसिक को पता लगा कि पुलिस उसे खोज रही है, वैसे ही वह गायब हो गया था। वह कई हफ्तों तक छिपा रहा। मामले का नेतृत्व करने वाले सर्कल इंस्पेक्टर एम.वी. बीजू की गहन खोज के बाद आखिरकार आरोपी को पकड़ लिया गया।

Dulquer Salmaan: सोनम पर ‘भल्लालदेव’ के कमेंट पर दुलकर सलमान ने तोड़ी चुप्पी, किंग ऑफ कोठा एक्टर ने दिया जवाब

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button