Japan Para Badminton:प्रमोद ने जीता स्वर्ण पदक, फाइनल में मनोज सरकार को हराया – Japan Para Badminton: Pramod Won Gold Medal, Defeated Manoj Sarkar In The Final
प्रमोद भगत
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
पैरा एशियाई खेलों में स्वर्ण जीतने वाले बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत ने अपनी शानदार लय जारी रखते हुए टोक्यो में हुए हुलिक देहातसू जापान पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। एसएल-3 एकल वर्ग में उन्होंने हमवतन मनोज सरकार को 21-16, 21-19 से पराजित किया। मिश्रित युगल में भगत और मनीषा रामदास को चीन के येंग जियानयुआन और वेंग कियू जिया के हाथों 21-14, 15-21, 21-16 से हार मिली।
सुशांत कदम को एसएल-4 में मलयेशिया के मोहम्मद अमीन बुरहानुद्दीन के हाथों हार के बाद कांस्य से संतोष करना पड़ा। भारत के ही तरुण को अन्य सेमीफाइनल में हार के बाद कांस्य पदक मिला। निहाल गुप्ता और नवीन शिवकुमार को एसएल 3-एलएल 4 में स्वर्ण मिला। उन्होंने फाइनल में दीप रंजन बिसोयी और मनोज सरकार को 21-19, 18-21, 21-17 से हराया। मनीषा जोशी ने महिलाओं के एसएल-3 में कांस्य जबकि पुरुष युगल एसयू-5 में हार्दिक मक्कड़ और रुथिक रघुपति ने कांस्य जीता। टी मुरुगसेन को रजत पदक मिला। उसके बाद महिला युगल में मुरुगसेन ने मानसी जोशी के साथ इंडोनेशियाई जोड़ी को 21-16, 21-11 से हराकर स्वर्ण जीता।