Sports

Japan Open:प्रणय ने ऑल इंग्लैंड विजेता और श्रीकांत ने विश्व नंबर 8 को हराया, त्रिशा और गायत्री भी जीतीं – Japan Open: Prannoy Defeated All England Winner And Srikanth Defeated World Number 8, Trisha And Gayatri Also

Japan Open: Prannoy defeated All England winner and Srikanth defeated world number 8, Trisha and Gayatri also

श्रीकांत और प्रणय
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


मलयेशिया मास्टर्स का खिताब जीतने वाले एचएस प्रणय और पूर्व विश्व नंबर एक किदांबी श्रीकांत ने जापान ओपन में जीत से शुरूआत की है। आठवीं वरीय प्रणय ने ऑल इंग्लैंड चैंपियन चीन के ली शी फेंग और श्रीकांत ने चीनी ताईपे के विश्व नंबर आठ शटलर चोउ तिएन चेन को सीधे गेमों मेंं हराकर अंतिम-16 में प्रवेश किया। महिला युगल में त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद भी जीतने में सफल रहीं।

अब आपस में टकराएंगे प्रणय-श्रीकांत

प्रणय और श्रीकांत का पहले ही दौर में मजबूत खिलाडियों से मुकाबला था, लेकिन दोनों को जीतने में दिक्कत नहीं आई। प्रणय ने ली शी फेंग को 21-17, 21-13 से पराजित किया, जबकि विश्व नंबर 20 श्रीकांत ने चोउ तिएन को 21-13, 21-13 से हराया। अब अंतिम -16 में दोनों ही शटलर एक दूसरे के आमने-सामने होंगे।

आकर्षी को यामागुची के हाथों मिली हार

गायत्री और त्रिशा की जोड़ी ने जापान की सायाका होबारा और सुईजू 11-21, 21-15, 21-14 से पराजित किया, लेकिन मिश्रित युगल में रोहन कपूर और एन सिक्की रेड्डी को चीनी ताईपे की ये हांग वेई और ली चिया सिन के हाथों 21-18, 9-21, 18-21 से हार का सामना करना पड़ा। आकर्षी कश्यप को जापान की अकाने यामागुची के हाथों 17-21, 17-21 से हार मिली। बुधवार को लक्ष्य, सिंधू, सात्विक-चिराग अपने अभियान की शुरुआत करेंगे।

विश्व नंबर दो बनी सात्विक-चिराग की जोड़ी

इस वर्ष स्विस ओपन, एशियाई चैंपियनशिप, इंडोनेशिया सुपर 1000 और कोरिया ओपन का खिताब जीत चुके सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी इस शानदार प्रदर्शन के बाद पहली बार विश्व नंबर दो की पायदान पर पहुंच गई है। दोनों इससे पहले नंबर तीन पर थे। विश्व बैडमिंटन टूर में यह जोड़ी पिछले 10 मैचों से अपराजेय है। यह पहली बार है जब दोनों ने विश्व नंबर दो की रैंकिंग छुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button