Japan Masters:सात्विक और चिराग की जोड़ी पहले ही दौर में पराजित – Japan Masters: Satwik And Chirag Pair Defeated In The First Round
सात्विक और चिराग
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता जोड़ी को मंगलवार को यहां जापान मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष युगल के पहले दौर के मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। भारत की शीर्ष वरीय जोड़ी को ल्यू चिंग याओ और यैंग पो हेन की ताइवान की दुनिया की 21वें नंबर की जोड़ी के खिलाफ 63 मिनट चले मुकाबले में 21-16 18-21 16-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी। सात्विक और चिराग की दुनिया की पांचवें नंबर की जोड़ी ने पिछले साल फ्रेंच ओपन के फाइनल में ल्यू और यैंग की जोड़ी को हराया था लेकिन मंगलवार को ताइवान की जोड़ी ने जोरदार वापसी करते हुए पहला गेम गंवाने के बाद जीत दर्ज की।