Entertainment

Jane Birkin:मशहूर ब्रिटिश-फ्रांसीसी अभिनेत्री जेन बिर्किन का निधन, 76 की उम्र में ली अंतिम सांस – Jane Birkin Death British French Actress Singer Fashion Icon Died At The Age Of 76

Jane Birkin Death British French actress singer fashion icon Died at the age of 76

जेन बिर्किन
– फोटो : social media

विस्तार


हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखभरी खबर सामने आ रही है। मशहूर ब्रिटिश-फ्रांसीसी अभिनेत्री जेन बिर्किन का 76 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। जेन बिर्किन न केवल एक मशहूर अभिनेत्री थीं, बल्कि वह एक जानी-मानी सिंगर और फैशन आइकन भी थीं। रिपोर्ट की मानें तो, जेन को उनके केयरटेकर ने उनके घर पर मृत पाया। निधन की वजह अभी सामने नहीं आई है।

इन फिल्मों में काम कर बनाई जगह

मेरिलबोन लंदन में जन्मी जेन अपने प्रभावशाली अभिनय के लिए लोगों के बीच लोकप्रिय थीं। अभिनेत्री ने ‘डेथ ऑन द नाइल’, ‘इविल अंडर द सन’ और ‘द स्विमिंग पूल’ जैसी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से लोगों के दिलों में जगह बनाई थी। जेन, द हर्मीस बिर्किन डिजाइनर हैंडबैग को अपना नाम देने के लिए भी प्रसिद्ध हैं। जेन की एक बेटी भी हैं, जिनका नाम चार्लोट गेन्सबर्ग है। वह भी एक प्रसिद्ध अभिनेत्री बन गई हैं।

Devara: जूनियर एनटीआर की ‘देवरा’ में काम करेंगी ‘पुष्पा’ की बेटी? जानें किस किरदार में नजर आएंगी अल्लू अरहा

शोक में फैंस

जेन के निधन की खबर सामने आने के बाद पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। सितारों से लेकर फैंस तक सभी उनकी आत्मा की शांति की दुआ कर रहे हैं। जैसे ही जेन के निधन की खबर सोशल मीडिया पर आई, वैसे ही उनके फैंस ने शोक संदेश पोस्ट करना शुरू कर दिया और दुख जताया। 

Kusha Kapila: दीपिका संग फोटो साझा करने पर कुशा हुईं ट्रोल, ‘फेम डिगर’ कहे जाने पर यूट्यूबर ने दिया करारा जवाब

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button