Top News
Jamnagar Building Collapse:गुजरात के जामनकर में इमारत ढहने से तीन की मौत, पांच लोगों की घायल होने की खबर – Several People Died In Building Collapse In Gujarats Jamankar
जामनगर में इमारत ढही
– फोटो : पीटीआई
विस्तार
जरात के जामनगर स्थित साधना हाउसिंग कॉलोनी में 30 साल पुरानी एक तीन मंजिला इमारत जमींदोज हो गई। इस हादसे में एक बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई। राहत बचाव कार्य करके मलबे में दबे 7 लोगों को निकाला गया है। उन्हें जामनगर के सरकारी अस्पताल में भेजा गया है। घटना की जानकारी मिलते ही सांसद पूनम माडम और रिवाबा जडेजा मौके पर पहुंचीं। जामनगर के जिस इलाके में यह घटना हुई वह काफी घनी आबादी वाला इलाका है।