Entertainment
Jailer:रजनीकांत की फिल्म को लगा झटका, हाई कोर्ट के आदेश के बाद हटाना होगा आरसीबी की जर्सी वाला सीन – High Court Ordered Jailer Makers To Remove Rcb Jersey Scene From The Movie
जेलर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
रजनीकांत की जेलर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 318 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर लिया है। इस बीच फिल्म विवादों में भी आ गई है। दरअसल, फिल्म के एक सीन में कॉन्ट्रैक्ट किलर को आरसीबी की जर्सी में दिखाया गया था। इसके बाद यह मामला हाई कोर्ट तक पहुंच गया था। अब इस पर सुनवाई करते हुए उच्च न्यायाल ने फिल्म के मेकर्स से एक सितंबर तक उस सीन से जर्सी को हटाने के लिए कहा है।