Entertainment

Jailer:जेलर की सफलता से खुश होकर मेकर्स ने रजनीकांत और नेल्सन को तोहफे में दीं गाड़ियां, करोड़ों में है कीमत – Jailer Rajinikanth Nelson Gifted Cars Worth Crores Respectively By Film Producer After Action Movies Success

Jailer Rajinikanth Nelson gifted cars worth crores respectively by film producer after action movies success

रजनीकांत, नेल्सन दिलीपकुमार
– फोटो : social media

विस्तार


मेगास्टार रजनीकांत साउथ के सबसे प्रसिद्ध अभिनेताओं में से एक हैं। उनकी जो भी फिल्म रिलीज होती है उसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता है। ऐसा ही कुछ रजनीकांत की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘जेलर’ के साथ भी देखने को मिला। जेलर ने दुनिया भर में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। नेल्सन दिलीपकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्मों में से एक बनकर उभरी है। ऐसे में फिल्म की शानदार सफलता के कारण सन पिक्चर्स के कलानिधि मारन ने रजनीकांत और निर्देशक नेल्सन दिलीपकुमार को लग्जरी गाड़ियां उपहार में दीं, जिनकी कीमत करोड़ों में है। 

मेकर्स ने तोहफे में दी लग्जरी गाड़ियां

‘जेलर’ से रजनीकांत ने सिल्वर स्क्रीन पर दो साल बाद ग्रैंड कमबैक किया है। थलाइवा की इस फिल्म को सनी देओल की ‘गदर 2’ की आंधी के बीच भी ऑडियंस से भरपूर प्यार मिला है। फिल्म की सफलता से खुश होकर मेकर्स ने मुख्य अभिनेता रजनीकांत और निर्देशक नेल्सन दीलिपकुमार को करोड़ों की कीमत की गाड़ियां गिफ्ट की हैं। हाल ही में सन पिक्चर्स ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें कलानिधि रजनीकांत से अपनी गाड़ी चुनने के लिए कहते नजर आ रहे हैं।

R Madhavan: एफटीआईआई के अध्यक्ष बने अभिनेता आर माधवन, सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी बधाई

इतनी है गाड़ियों की कीमत

‘जेलर’ के निर्माता रजनीकांत के घर आए और उन्होंने अभिनेता से अपनी कार चुनने के लिए कहा। अपनी पसंद बताते हुए रजनीकांत ने बीएमडब्ल्यू एक्स7 को चुना, जिसकी कीमत 1.25 करोड़ रुपये बताई जा रही है। जहां रजनीकांत को निर्माताओं ने इस तरह से धन्यवाद दिया, वहीं सन पिक्चर्स ने निर्देशक नेल्सन को भी दो लग्जरी कार में एक को चुनने के लिए कहा। ऐसे में उन्होंने पोर्शे को चुना, जो करीब 1.50 करोड़ रुपये की है। 

Bollywood Superstars: सुपरस्टार्स को फैंस ने प्यार से दिए ‘निक नेम’, सेलेब्स के असली नामों पर पड़ गए भारी

इंटरनेट पर छाया वीडियो

जैसे ही वीडियो अपलोड किए गए, वैसे ही प्रशंसकों ने निर्माता के इस कदम की सराहना करनी शुरू कर दी। इतना ही नहीं नेटिजन्स ने शानदार उपहार के लिए रजनीकांत और नेल्सन को बधाई भी दी। बता दें, रजनीकांत की एक्शन थ्रिलर 10 अगस्त को चिरंजीवी की ‘भोला शंकर’, सनी देओल की ‘गदर 2’ और अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अब तक ‘जेलर’ ने दुनियाभर में 564.35 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

Amit Rai: अमित राय ने सीबीएफसी सदस्यों के सामने जोड़े थे हाथ, ओएमजी 2 के लिए यूए सर्टिफिकेट की लगाई थी गुहार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button