Jagdeep Dhankhar:घर पहुंचे धनखड़ को देख शिक्षिका बोलीं- इससे बेहतर गुरु दक्षिणा नहीं, पैर छूकर लिया आशीर्वाद – Vice President Jagdeep Dhankhar Who Visited Kerala Reached His House To Meet Teacher Of His School
जगदीप धनखड़
– फोटो : ANI
विस्तार
केरल दौरे पर पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 55 साल बाद अपने स्कूल की तत्कालीन शिक्षिका से मिलने उनके घर पहुंचे। शिष्य को उपराष्ट्रपति के रूप में देख भावुक रत्ना नायर ने कहा, इससे बेहतर गुरु दक्षिणा कुछ नहीं हो सकती। नायर पन्नियानूर ग्राम पंचायत क्षेत्र में रहती हैं। धनखड़ सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ में उनके छात्र थे। धनखड़ ने नायर के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। वहीं, नायर ने धनखड़ दंपती को नारियल पानी के साथ इडली खिलाई।
असम के दो दिवसीय दौरे पर कल गुवाहाटी जाएंगे गृहमंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय असम दौरे पर 24 मई को गुवाहाटी पहुंचेंगे। इस दौरान गृह मंत्री कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस बीच सुरक्षा के मद्देनजर गुवाहाटी में धारा 144 लागू कर दी गई है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा के मुताबिक 25 मई को शाह गुवाहाटी में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम में सरकारी विभागों में भर्ती हुए उम्मीदवारों को लगभग 45,000 नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। सरमा ने कहा, गुवाहाटी में गृह मंत्री नेशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी की आधारशिला भी रखेंगे।
‘थलाइवी’ के लिए कंगना को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार
अभिनेत्री कंगना रनौत ने जापान में ओसाका तमिल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अपनी फिल्म ‘थलाइवी’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार हासिल किया। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर उन्हें दिए गई सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया।