Top News
Jagdeep Dhankhar:उपराष्ट्रपति बोले- 2047 तक नंबर वन होगा भारत; रियर व्यू मिरर वाले राहुल के बयान का दिया जवाब – One Should Look Rear View Mirror Notice Those Out Taint Tarnish Countrys Institutions Vp Dhankhars Dig Rahul
Vice President Jagdeep Dhankhar
– फोटो : Social Media
विस्तार
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर अमेरिका में उनकी टिप्पणी को लेकर परोक्ष रूप से हमला किया। उन्होंने कहा कि देश के संस्थानों पर धब्बा लगाने और कलंकित करने वालों की पहचान करने के लिए किसी को भी रिअर-व्यू मिरर में देखना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि 2047 तक भारत ‘नंबर एक’ देश होगा।