Jaane Jaan:’जाने जां’ की रिलीज के बाद जयदीप अहलावत ने करीना को लेकर किया यह खुलासा, जानें क्या बोले अभिनेता – Jaane Jaan Actors Jaideep Ahlawat And Vijay Varma Spoke About Working With Jab We Met Fame Kareena Kapoor Khan
करीना कपूर खान
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने 60 से ज्यादा फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखरने के बाद अब ओटीटी की दुनिया में अपना कदम रखा है। करीना की मच-अवेटेड ओटीटी डेब्यू फिल्म ‘जाने जां’ बीते दिन रिलीज हो चुकी है। सुजॉय घोष की मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म में करीना के साथ जयदीप अहलावत और विजय वर्मा भी अहम रोल में हैं। हाल ही में दोनों स्टार्स ने करीना कपूर के साथ काम करने का अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने बताया कि सेट पर काम करते समय वह करीना से बहुत प्रभावित थे।
शादी के लिए उदयपुर पहुंचे राघव-परी, आ गई शुभ घड़ी
करीना के बारे में क्या बोले ‘जाने जां’ एक्टर
एक बातचीत के दौरान जब विजय वर्मा और जयदीप अहलावत से पूछा गया कि उन्हें करीना के बारे में सबसे खास बात क्या लगी। इस पर विजय ने कहा, ‘वह बहुत ही शानदार अभिनेत्री हैं। खाने के बारे में बात करना उन्हें काफी पसंद है, तो मैं जैसे उनसे वही बात कर रहा हूं, तभी सुजॉय अचानक से कहते, ‘शॉट तैयार है’ और हम तुरंत ही शॉट के लिए पहुंच जाते थे।’
Hansal Mehta: ‘मैं बहुत शराब पीता था…’, हंसल मेहता ने अपने जीवन के कठिर दौर को किया बयां
‘करीना बहुत ही शानदार अभिनेत्री हैं’
विजय वर्मा ने आगे कहा, ‘मैं उनके बारे में जानने और समझने के लिए काफी उत्सुक रहा। मैं वह कोशिश करता रहा जब तक फिल्म में उनकी खूबसूरती, उनके गाने की झमता और कई ऐसे सीन्स नहीं आ गए।’ फिल्म में वह एक सादा जेन का किरदार निभा रही हैं। उनका किरदार पूरी तरह से विकसित नहीं है। फिल्म में जैसे ही उनका किरदार हल्का सा बदला, यह इतना ज्यादा अच्छा और इतना प्रभावित करने वाला था कि मैं रातभर सो नहीं पाया। मैंने देखा कि करीना कैसे अपनी आंखों से, अपने व्यवहार से पूरा सीन बदल सकती हैं और यह देखना बहुत अच्छा रहा।’
‘शॉट से पहले तैयारी नहीं करतीं करीना’
वहीं, जयदीप अहलावत ने कहा कि करीना को उन्होंने सेट पर अपने शॉट से पहले तैयारी करते नहीं देखा। उन्होंने कहा, ‘करीना 20 से अधिक वर्षों से फिल्में बना रही हैं। उनकी सभी फिल्में शानदार हैं। उनके ‘पू’ और ‘गीत’ के किरदार के बारे में हर कोई बात करता रहता है, लेकिन हम ‘ओमकारा’ को नहीं भूल सकते। आप सेट पर उन्हें तैयारी करते हुए नहीं देख सकते।’ बता दें कि फिल्म ‘जाने जां’ नेटफ्लिक्स पर 21 सितंबर को करीना कपूर के जन्मदिन के मौके पर रिलीज हुई है।
Tanushree Dutta: नाना पाटेकर पर फिर भड़कीं तनुश्री दत्ता, विवेक अग्निहोत्री को भी सुनाई खरी-खोटी